{"_id":"697a649e542c0bd8d909c070","slug":"pradeep-kumar-became-the-chairman-of-kukranwali-pacs-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147705-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: प्रदीप कुमार बने कुकड़ांवाली पैक्स के चेयरमैन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: प्रदीप कुमार बने कुकड़ांवाली पैक्स के चेयरमैन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले की दी कुकड़ांवाली एम पैक्स लिमिटेड के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए चुनाव बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस रोमांचक मुकाबले में प्रदीप कुमार ने चेयरमैन और डिप्टी लुखा ने वाइस चेयरमैन के पद पर जीत दर्ज की।
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एआरओ ऑफिस इंस्पेक्टर ने चुनाव अधिकारी के तौर पर शिरकत की। पैक्स के सभी 10 निर्वाचित सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। चेयरमैन पद को लेकर सीधा मुकाबला प्रदीप कुमार कुकड़ांवाली और रोहताश खैरातीखेड़ा के बीच था। प्रदीप कुमार ने 6-4 के अंतर से जीत हासिल कर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा किया। वाइस चेयरमैन पद के लिए डिप्टी लुखा बोदीवाली और कान्हा राम सरवरपुर आमने-सामने थे। इस मुकाबले में भी 6-4 के अंतर से डिप्टी लुखा विजयी घोषित किए गए।
नवनियुक्त चेयरमैन प्रदीप कुमार और वाइस चेयरमैन डिप्टी लुखा ने अपनी जीत का श्रेय सभी सदस्यों के विश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य पैक्स के माध्यम से किसानों और आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना और संस्थान को प्रगति की राह पर ले जाना होगा। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों ने विजेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
फोटो 16-
Trending Videos
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एआरओ ऑफिस इंस्पेक्टर ने चुनाव अधिकारी के तौर पर शिरकत की। पैक्स के सभी 10 निर्वाचित सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। चेयरमैन पद को लेकर सीधा मुकाबला प्रदीप कुमार कुकड़ांवाली और रोहताश खैरातीखेड़ा के बीच था। प्रदीप कुमार ने 6-4 के अंतर से जीत हासिल कर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा किया। वाइस चेयरमैन पद के लिए डिप्टी लुखा बोदीवाली और कान्हा राम सरवरपुर आमने-सामने थे। इस मुकाबले में भी 6-4 के अंतर से डिप्टी लुखा विजयी घोषित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवनियुक्त चेयरमैन प्रदीप कुमार और वाइस चेयरमैन डिप्टी लुखा ने अपनी जीत का श्रेय सभी सदस्यों के विश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य पैक्स के माध्यम से किसानों और आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना और संस्थान को प्रगति की राह पर ले जाना होगा। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों ने विजेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
फोटो 16-