{"_id":"69458eb2219394ea5b044cf2","slug":"fog-halts-train-speed-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145552-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: धुंध ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: धुंध ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
जाखल रेलवे स्टेशन। आर्काइव
विज्ञापन
जाखल। उत्तर भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशन जाखल में पिछले कुछ दिनों से घनी धुंध का कहर जारी है। धुंध के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है जिससे यातायात और रेल संचालन पर असर पड़ा है। शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चलती नजर आईं, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
देरी से चलने वाली प्रमुख गाड़ियों में 20409 बठिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22485 फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रहीं। 54044 हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन 1 घंटे की देरी से चली। 15743 फरक्का एक्सप्रेस और 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7 घंटे लेट रहीं। वहीं, श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे और 19271 हरिद्वार एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चली।
:::::::
धुंध के कारण ट्रेनों में यह देरी हो रही है। यात्रियों से अपील है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य माध्यमों से ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही स्टेशन पहुंचें ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
चांद राम दहिया, स्टेशन अधीक्षक, जाखल
Trending Videos
देरी से चलने वाली प्रमुख गाड़ियों में 20409 बठिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22485 फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रहीं। 54044 हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन 1 घंटे की देरी से चली। 15743 फरक्का एक्सप्रेस और 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7 घंटे लेट रहीं। वहीं, श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे और 19271 हरिद्वार एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चली।
विज्ञापन
विज्ञापन
:::::::
धुंध के कारण ट्रेनों में यह देरी हो रही है। यात्रियों से अपील है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य माध्यमों से ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही स्टेशन पहुंचें ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
चांद राम दहिया, स्टेशन अधीक्षक, जाखल