टोहाना। गांव पिरथला की बेटी मोनिका बिश्नोई ने बैंकॉक में आयोजित यूबीओ इंटरनेशनल बेल्ट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
मोनिका की इस उपलब्धि ने न केवल जिले फतेहाबाद बल्कि पूरे हरियाणा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 4 से 7 सितंबर तक चली थी। वीरवार को शहर लौटने पर एसडीएम ने उन्हें सम्मानित किया।
मोनिका ने टोहाना के एसडीएम आकाश शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की, जहां एसडीएम ने मोनिका को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत, लगन और संघर्ष की कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और मोनिका ने यह साबित कर दिखाया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
मोनिका के परिवारजनों ने इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि मोनिका आगे भी देश का नाम रोशन करती रहेगी। एसडीएम ने मोनिका को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि आने वाले समय में वह और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी और भारत की शान बनेगी।