{"_id":"690ba3f4f8796f866b06b288","slug":"nankana-sahib-yatra-3-out-of-41-pilgrims-were-denied-darshan-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-143192-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"ननकाना साहिब यात्रा: 41 श्रद्धालुओं में से 3 दर्शन से वंचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ननकाना साहिब यात्रा: 41 श्रद्धालुओं में से 3 दर्शन से वंचित
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
अटारी बॉर्डर पर दस्तावेज की जांच के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु । स्रोत : श्रद्वालु
विज्ञापन
Trending Videos
रतिया। गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के अवसर पर सोमवार को पुराना बाजार गुरुद्वारे से पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब यात्रा पर रवाना हुए 41 श्रद्धालुओं में से 3 श्रद्धालु तकनीकी कारणों से दर्शन करने में असफल रहे। इन्हें मंगलवार को अटारी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। बाद में तीनों श्रद्धालु अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए रुके।
यात्रा में रतिया क्षेत्र से 16 श्रद्धालु शामिल थे। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह खोखर और काका सिंह लधुवास ने श्रद्धालुओं को निशान साहिब दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया था। श्रद्धालुओं को 5 नवंबर को ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व में भाग लेना था और इसके बाद सच्चा सौदा, पंजा साहिब, करतारपुर साहिब, डेरा साहिब, रोड़ी साहिब सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करनी थी।
अटारी बॉर्डर पर मनजीत सिंह रतिया, कुलदीप सिंह मेहमड़ा और चरणजीत सिंह बोड़ा के दस्तावेजों में तकनीकी कमी के कारण उन्हें रोक दिया गया, जबकि अन्य श्रद्धालुओं को बॉर्डर पार करवाया गया। रतिया क्षेत्र के तीन श्रद्धालु के वीजा रद्द होने के बाद अन्य श्रद्धालुओं में भी निराशा फैल गई। हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह खोखर ने बताया कि अगले वर्ष इन श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने का प्रयास किया जाएगा।
यात्रा में रतिया क्षेत्र से 16 श्रद्धालु शामिल थे। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह खोखर और काका सिंह लधुवास ने श्रद्धालुओं को निशान साहिब दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया था। श्रद्धालुओं को 5 नवंबर को ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व में भाग लेना था और इसके बाद सच्चा सौदा, पंजा साहिब, करतारपुर साहिब, डेरा साहिब, रोड़ी साहिब सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करनी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अटारी बॉर्डर पर मनजीत सिंह रतिया, कुलदीप सिंह मेहमड़ा और चरणजीत सिंह बोड़ा के दस्तावेजों में तकनीकी कमी के कारण उन्हें रोक दिया गया, जबकि अन्य श्रद्धालुओं को बॉर्डर पार करवाया गया। रतिया क्षेत्र के तीन श्रद्धालु के वीजा रद्द होने के बाद अन्य श्रद्धालुओं में भी निराशा फैल गई। हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह खोखर ने बताया कि अगले वर्ष इन श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने का प्रयास किया जाएगा।