Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
man was duped of Rs 7 lakh on the pretext of sending him to Portugal; his mother is wandering for action In Fatehabad
{"_id":"690c7efa3b5976b8d70f2952","slug":"video-man-was-duped-of-rs-7-lakh-on-the-pretext-of-sending-him-to-portugal-his-mother-is-wandering-for-action-in-fatehabad-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में पुर्तगाल भेजने के नाम पर सात लाख रुपये ठगे, कार्रवाई के लिए भटक रही मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में पुर्तगाल भेजने के नाम पर सात लाख रुपये ठगे, कार्रवाई के लिए भटक रही मां
शहर के अशोक नगर निवासी एक महिला बलजीत कौर ने एक युवक पर विदेश भेजने के नाम पर सात लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वर्ष 2022 में आरोपी ने सात लाख रुपये ठग लिए और खुद चला गया लेकिन बेटे को नहीं ले गया। अब दोबारा लौटा तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपकके वापस लौटने के बाद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में 31 अक्तूबर 2025 बलजीत कौर के ब्यान पर आरोपी लाजपत नगर निवासी सोनू बुकल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं एसपी सिद्वांत जैन ने महिला की शिकायत के बाद मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी है। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2022 में आरोपी सोनू ने बेटे रविंद्र को झांसा दिया कि वह उसे पुर्तगाल भेज देगा। आरोपी को दो लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये बैंक खाते में दे दिए। पैसे लेकर आरोपी खुद पुर्तगाल चला गया और अब वापस लौटा और पैसे मांगे लेकिन वह आनाकानी करता रहा। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के वापस जाने के बाद मामला दर्ज किया है।
मामले की शिकायत आने के बाद जांच को आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। जांच मं जो सामने आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -सिद्वांत जैन, पुलिस अधीक्षक।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।