{"_id":"686c080d50535154dd078e15","slug":"police-station-market-bus-stand-all-under-water-tohana-becomes-a-water-city-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-136567-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: थाना, मंडी, बस स्टैंड सब पानी में<bha>;<\/bha> टोहाना बना जलनगरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: थाना, मंडी, बस स्टैंड सब पानी में<bha>;</bha> टोहाना बना जलनगरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन

सदर थाने में जमा बारिश का पानी। संवाद
टोहाना। शहर में एक घंटे तक हुई बारिश के चलते मुख्य रास्तों से निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया। सुबह 8 से 9 बजे की बीच हुई 40 एमएम बारिश के चलते शहर के रतिया रोड, जमालपुर रोड, हिसार रोड, भूना रोड, आंबेडकर चौक, चंडीगढ़ रोड, रामनगर, रेलवे रोड सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया।
सदर थाना, सरकारी मुख्यालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया। बारिश के पानी में दुपहिया वाहन इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक व कारें भी बंद हो गई। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। इस दौरान छोटे बच्चे बारिश में नहाते नजर आए।
वहीं शहर के मुख्य रतिया रोड पर बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके कारण इधर से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने नया बाजार का वैकल्पिक रास्ता चुना। इस कारण से यहां कई बार जाम की स्थिति बनी।
शहर का पुराना कोर्ट रोड, जमालपुर रोड, लाला छज्जू राम पहाड़िया ट्रस्ट रोड, दुर्गा माता मंदिर रोड के सामने बारिश का पानी जमा हो गया। फतेहाबाद व हिसार से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी कई घंटों के बाद हो सकी।
-- -
सरकारी संस्थानों में घुसा बारिश का पानी
शहर में हुई जोरदार बारिश के चलते सरकारी संस्थानों में भी बारिश का पानी घुस गया। सोमवार कामकाजी दिन होने के चलते आमजन के साथ साथ सरकारी कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हिसार रोड स्थित सदर थाना में पानी घुस गया। जिसके चलते डीएसपी मुख्यालय व अन्य कर्मियों के घर पर जाने का रास्ता भी बाधित हो गया। वहीं बस स्टैंड में पानी घुसने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिससे कई बसें बाहर से ही यात्रियों को बैठाती नजर आईं। हिसार रोड स्थित नई सब्जी मंडी में पानी भर गया। जबकि दो माह पूर्व सब्जी मंडी के आढ़तियों ने इस बारे में लिखित ज्ञापन मार्केट कमेटी सचिव को दिया था।
विज्ञापन

Trending Videos
सदर थाना, सरकारी मुख्यालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया। बारिश के पानी में दुपहिया वाहन इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक व कारें भी बंद हो गई। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। इस दौरान छोटे बच्चे बारिश में नहाते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं शहर के मुख्य रतिया रोड पर बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके कारण इधर से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने नया बाजार का वैकल्पिक रास्ता चुना। इस कारण से यहां कई बार जाम की स्थिति बनी।
शहर का पुराना कोर्ट रोड, जमालपुर रोड, लाला छज्जू राम पहाड़िया ट्रस्ट रोड, दुर्गा माता मंदिर रोड के सामने बारिश का पानी जमा हो गया। फतेहाबाद व हिसार से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी कई घंटों के बाद हो सकी।
सरकारी संस्थानों में घुसा बारिश का पानी
शहर में हुई जोरदार बारिश के चलते सरकारी संस्थानों में भी बारिश का पानी घुस गया। सोमवार कामकाजी दिन होने के चलते आमजन के साथ साथ सरकारी कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हिसार रोड स्थित सदर थाना में पानी घुस गया। जिसके चलते डीएसपी मुख्यालय व अन्य कर्मियों के घर पर जाने का रास्ता भी बाधित हो गया। वहीं बस स्टैंड में पानी घुसने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिससे कई बसें बाहर से ही यात्रियों को बैठाती नजर आईं। हिसार रोड स्थित नई सब्जी मंडी में पानी भर गया। जबकि दो माह पूर्व सब्जी मंडी के आढ़तियों ने इस बारे में लिखित ज्ञापन मार्केट कमेटी सचिव को दिया था।