सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   The pace of development will pick up in the new year.

Fatehabad News: नए साल रफ्तार पकड़ेगी विकास की गाड़ी

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Wed, 31 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
The pace of development will pick up in the new year.
फतेहाबाद के सेक्टर 10 में ​निर्माणधीन अस्पताल भवन। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। नया साल 2026 जिले के लिए नई उम्मीदें और विकास की नई तस्वीर लेकर आया है। लंबे समय से अटके पड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के पूरे होने की आस जगी है। जिला मुख्यालय को करीब 20 साल बाद 200 बेड का नया अस्पताल भवन मिलने जा रहा है।
Trending Videos

सेक्टर-10 में वर्ष 2019 से निर्माणाधीन इस अस्पताल की अंतिम डेडलाइन जून 2026 तय की गई है। इसके पूरा होने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा संबल मिलेगा। टोहाना में भी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जारी है जिससे वेंटिलेटर आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है। भविष्य में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने की संभावना भी जताई जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन



रतिया में नहरी पानी से मिलेगी राहत :
रतिया क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल किल्लत से भी नए साल में राहत मिलने की उम्मीद है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नहरी पानी परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके पूरा होने से रतिया की बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही रतिया से टोहाना मार्ग को सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग अगले वर्ष इस परियोजना पर काम शुरू करने जा रहा है।



नियमित कॉलोनियों में पहुंचेगा नहरी पानी :
शहर की नियमित की गई कॉलोनियों में नए साल से नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होने जा रही है। हंस कॉलोनी, स्वामी नगर, हरनाम सिंह कॉलोनी और अशोक नगर में लीकेज की समस्या को देखते हुए नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई है। अशोक नगर के लिए फतेहाबाद के पटवार भवन के पास बूस्टिंग स्टेशन भी तैयार किया गया है।



24 करोड़ से बिछेगी सीवरेज लाइन :
फतेहाबाद शहर की नियमित कॉलोनियों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए 24 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है, जिससे करीब आठ हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।


पांच शहरों में डोर टू डोर कचरा उठान योजना होगी लागू :
जिले के पांच शहरों में डोर टू डोर कचरा उठान योजना लागू की जानी है। फतेहाबाद, भूना और जाखल मंडी में यह सेवा शुरू हो चुकी है, जबकि टोहाना और रतिया में स्थान की कमी के कारण कार्य अटका हुआ है। नए साल में यहां भी कचरा उठान शुरू होने की संभावना है।



नागरिक अस्पताल का सुंदरीकरण कार्य होगा पूरा
फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में साढ़े नौ करोड़ रुपये से चल रहा सुंदरीकरण कार्य भी नए साल में पूरा होने की उम्मीद है। अस्पताल परिसर में फव्वारे लगाए गए हैं और इसे मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

शहर के इन प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद :
-हिसार-सिरसा रोड के मिनी बाईपास पर साइकिल ट्रैक का निर्माण।
-फतेहाबाद के नगर परिषद कार्यालय के नए भवन का निर्माण।
-बीघड़ रोड स्थित कम्युनिटी सेंटर में ऑडिटॉरियम का निर्माण।

- चिल्ली झील का सुंदरीकरण।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed