Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
A shocking revelation emerged at a village council meeting in Bhattu Kalan, Fatehabad, regarding the two children who went missing in Peeli Mandori; a relative, their aunt, is accused of hiding them through intimidation and threats.
{"_id":"6956487b5e5c7f5d3e0e2fd5","slug":"video-a-shocking-revelation-emerged-at-a-village-council-meeting-in-bhattu-kalan-fatehabad-regarding-the-two-children-who-went-missing-in-peeli-mandori-a-relative-their-aunt-is-accused-of-hiding-them-through-intimidation-and-threats-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के भट्टूकलां में पीली मंदोरी में लापता हुए दो बच्चों की पंचायत में चौंकाने वाला खुलासा, रिश्तेदार चाची पर डरा-धमकाकर छुपाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के भट्टूकलां में पीली मंदोरी में लापता हुए दो बच्चों की पंचायत में चौंकाने वाला खुलासा, रिश्तेदार चाची पर डरा-धमकाकर छुपाने का आरोप
गांव पीली मंदोरी में दो बच्चों के लापता होने और फिर रिश्तेदार के घर से नरमे की ढेरी में डॉग स्क्वॉड द्वारा बरामदगी के मामले में गुरुवार सुबह गांव में पंचायत हुई। पंचायत में दोनों बच्चों ने खुद माइक पर पूरी घटना का बयान दिया, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया।बच्चों ने अपनी रिश्तेदार चाची सुनीता पर गंभीर आरोप लगाए कि उसने उन्हें पुलिस का डर दिखाकर जबरन अपने घर में रखा और छुपाया।
बच्चों के अनुसार, घटना वाले दिन वे बाइक पर ढाणी से गांव आए थे, जहां रिश्तेदार चाचा नरेश मिले। नरेश उन्हें राजबीर के घर ले गया और वहां से छोड़कर चला गया। इसके बाद चाची सुनीता आई और उन्हें अपने साथ ले गई। राजबीर से मिलने नहीं दिया।
किशोरों ने बताया कि चाची सुनीता ने कहा कि तुम्हारी मां का फोन आया है, तुम्हारे पिता ने किसी को मार दिया है, इसलिए ढाणी में पुलिस आई है और पूरे परिवार को पकड़ लिया। तुम्हें भी पकड़ लेगी। पुलिस का डर दिखाकर उन्हें कोठड़ी में बंद रखा गया। चाय-पानी पिलाया, एक पेटीज देकर कहा कि यह उनका मामा देकर गया है।
फिर उनके कोट आदि उतरवाए और कहा कि इन्हें नहर पर फेंक आएंगे, ताकि लोग उधर ढूंढते रहें। बार-बार पुलिस का खौफ दिखाया गया।बच्चों ने आगे बताया कि चाचा नरेश और विनोद भी उन्हें देखने आए। रात को नरमे की कोठड़ी में छुपा दिया गया। सुबह डॉग स्क्वॉड की टीम ने उन्हें ढूंढ निकाला, तब वे बेहद डरे हुए थे।
बच्चों का साफ कहना था कि उनके गायब होने की पूरी जानकारी चाची सुनीता, चाचा नरेश और विनोद को थी।पंचायत में भट्टू थाना प्रभारी राधेश्याम भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने मामले का तुरंत पटाक्षेप करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने एक हफ्ते में पूरी जांच कर मामला उजागर करने का आश्वासन दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।