सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   A 6.3 million-dollar boosting station is ready, but 5,000 people have been waiting nine months for it to open.

Hisar News: 63 लाख से बूस्टिंग स्टेशन बनकर तैयार, 5000 लोग 9 माह से शुरू होने का कर रहे इंतजार

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
A 6.3 million-dollar boosting station is ready, but 5,000 people have been waiting nine months for it to open.
विज्ञापन
हांसी। हनुमान कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी और राजकीय महाविद्यालय के आसपास के लगभग 5 हजार लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से राजकीय महाविद्यालय में 63 लाख रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण नौ महीने पहले पूरा हो चुका है। इसमें मोटरें भी लग चुकी हैं लेकिन गलियों तक कनेक्शन अभी जोड़ने बाकी हैं।
Trending Videos

हनुमान कॉलोनी और जगदीश कॉलोनी में गर्मी के मौसम में पानी की अधिक किल्लत रहती है। वर्तमान में सप्लाई पुराने जलघर से होती है, जिसकी दूरी अधिक होने के कारण कॉलोनियों तक पर्याप्त जल नहीं पहुंच पाता।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय लोगों ने दो वर्ष पहले अलग बूस्टिंग स्टेशन की मांग की थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी स्टेशन आमजन के उपयोग में नहीं आया। हाल ही में परीक्षण के दौरान कई जगह से लीकेज सामने आई। विभाग की ओर से अब तक इन क्षेत्रों के कनेक्शन जोड़ने का कार्य नहीं किया गया जिससे पेयजल संकट बरकरार है।

विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में विधायक विनोद भयाना के सामने इस बूस्टिंग स्टेशन का मुद्दा उठा था। विधायक ने कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बूस्टिंग स्टेशन तो लालपुरा रोड पर स्थित नए जलघर से जोड़ा जाएगा। इससे हनुमान कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी व साथ लगती अन्य कॉलोनियों के कुछ एरिया व कॉलेज कैंपस को राहत मिलेगी।


लालपुरा रोड पर नया जलघर है निर्माणाधीन
लालपुरा रोड करीब 25 करोड़ की लागत से दूसरे जलघर का निर्माण कार्य जारी है। यहां पर नया वाटर टैंक बनाया जा रहा है। इसके अलावा पुराने जलघर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। दावा है कि नए जलघर के निर्माण से हांसी में पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी। हांसी शहर में दो जलघर हैं। पहला अनाज मंडी के समीप पुराना जलघर व दूसरा लालपुरा रोड पर नया जलघर। इस नए जलघर में एक अतिरिक्त जलघर बनाया जा रहा है। प्रतिदिन 6 एमएलडी यानी 60 लाख लीटर पानी की खपत होती है। शहर के नए जलघर में 392 एमएलडी पानी स्टोर होता है। पुराने जलघर के चारों टैंकों में 250 एमएलडी पानी स्टोर करने की क्षमता है।
नौ महीने से बनकर बूस्टिंग बनकर तैयार है। एक बार सप्लाई भेज कर जांच की गई तो कई जगह से लीकेज हो गई। अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है। इस बारे में हम अधिकारियों व विधायक को भी कह चुके हैं।- नवीन मेहरा, क्षेत्रवासी।


बूस्टिंग स्टेशन के लिए क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय से मांग की थी। बूस्टिंग स्टेशन बन तो गया लेकिन अभी तक हमारे काम नहीं आ रहा है। ये बूस्टिंग स्टेशन पिछले वर्ष अप्रैल महीने में शुरू होना था। अब तक सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा।- राजबीर स्वामी, क्षेत्रवासी

राजकीय महाविद्यालय के बूस्टिंग स्टेशन को खरड़ रोड पर बने नए जलघर से जोड़ा जाएगा। इसके बाद हनुमान कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी में गर्मी के दिनों में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कुछ गलियों के कनेक्शन जोड़ने बाकी हैं। इन्हें जल्दी जोड़ दिया जाएगा। फरवरी के प्रथम सप्ताह में इसका उद्घाटन करवाया जाएगा।- विक्रम सिंह, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed