सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   The secret of the Seven Mounds will be revealed in Rakhi Garhi from today, the Director General of ASI will inaugurate it

Hisar News: राखीगढ़ी में आज से खुलेगा सात टीलों का राज, एएसआई के महानिदेशक करेंगे उद्घाटन

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार Updated Thu, 22 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
The secret of the Seven Mounds will be revealed in Rakhi Garhi from today, the Director General of ASI will inaugurate it
राखीगढ़ी में साइट नंबर तीन पर खोदाई के लिए की गई सफाई। संवादहांसी जिले के राखीगढ़ी में साइट नंब
विज्ञापन
नारनौंद । सिंधु घाटी सभ्यता के सबसे बड़े स्थलों में शामिल विश्वविख्यात पुरातात्विक स्थल राखीगढ़ी एक बार फिर इतिहास के केंद्र में आ गया है। वीरवार से यहां चौथे चरण की खोदाई की शुरुआत की जा रही है जिससे हजारों साल पुरानी सभ्यता से जुड़े कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की उत्खनन शाखा इस बार राखीगढ़ी के सात टीलों पर विशेष अध्ययन करेगी। खोदाई का उद्घाटन एएसआई के महानिदेशक युद्धवीर सिंह रावत करेंगे।
Trending Videos

पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि इस चरण का मुख्य उद्देश्य यह समझना है कि राखीगढ़ी जैसा विशाल नगर अलग टीलों में क्यों और कैसे बंटा। पहले की खोदाइयों में नगर के फैलाव के संकेत तो मिले लेकिन टीलों के आपसी जुड़ाव पर स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आ सकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस बार खोदाई गहराई के स्तर पर की जाएगी। वैज्ञानिक यह जानने की कोशिश करेंगे कि नगर का प्रारंभिक स्वरूप कैसा था और बाद के काल में उसमें किस तरह के बदलाव हुए। यह भी परखा जाएगा कि क्या बाढ़, नदी के मार्ग बदलने या किसी अन्य प्राकृतिक घटना ने नगर की संरचना को प्रभावित किया। एएसआई अधिकारियों के अनुसार यदि यह साबित होता है कि सातों टीले किसी तय योजना के तहत विकसित किए गए थे, तो यह हड़प्पाकालीन शहरी व्यवस्था संबंधी बड़ा निष्कर्ष होगा।
इससे यह भी संकेत मिलेगा कि उस दौर में प्रशासनिक, आवासीय और औद्योगिक गतिविधियों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए जाते थे। राखीगढ़ी पहले ही हड़प्पा और मोहनजोदड़ो से बड़ा स्थल माना जा चुका है। ऐसे में यहां होने वाली यह खोदाई केवल स्थानीय इतिहास तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरी सिंधु घाटी सभ्यता की समझ को नई दिशा दे सकती है। पुरातत्व विभाग को उम्मीद है कि चौथे चरण की खोदाई से नगर की बसावट, पर्यावरणीय परिस्थितियों और सामाजिक जीवन से जुड़े कई अहम साक्ष्य सामने आएंगे।
-----------------






राखीगढ़ी सरस्वती महोत्सव में आज कृषि मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
-आज लगेगी विशेष पुरातात्विक प्रदर्शनी

नारनौंद। राखीगढ़ी महोत्सव के आयोजन के बाद सरस्वती महोत्सव के लिए उत्साह बना हुआ है। आज महोत्सव में प्रदेश के कृषि मंत्री कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि रहेंगे। इस दौरान विशेष पुरातात्विक प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
प्रदर्शनी के माध्यम से सरस्वती नदी और उसके तटों पर विकसित हुई प्राचीन सभ्यताओं की ऐतिहासिक यात्रा को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी में हड़प्पाकालीन सभ्यता से जुड़े चित्र, मानचित्र, जानकारीपूर्ण पैनल और पुरातात्विक साक्ष्यों को प्रदर्शित किया जाएगा, जो भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत को दर्शाएंगे।
सरस्वती महोत्सव के तहत आदि बद्री, पिहोवा, कुणाल और कुरुक्षेत्र जैसे ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों पर भी सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य सरस्वती नदी की सांस्कृतिक विरासत, उसके महत्व और उससे जुड़ी सभ्यताओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है।
राखीगढ़ी सरस्वती नदी घाटी सभ्यता का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यहां की खोदाई से प्राप्त अवशेष भारतीय इतिहास को नई दृष्टि प्रदान करते हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं, बल्कि विशेष रूप से विद्यार्थियों और शोधार्थियों में इतिहास के प्रति रुचि पैदा करना भी है।
आयोजकों का कहना है कि युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन विरासत से जोड़ना समय की जरूरत है, ताकि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों को समझ सकें। प्रदेश सरकार और संबंधित विभागों के सहयोग से आयोजित सरस्वती महोत्सव को ऐतिहासिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed