{"_id":"69712d7435a62cf9340045ad","slug":"bugana-buses-will-now-go-via-talwandi-hisar-news-c-21-hsr1005-795578-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: बुगाणा वाली बसें अब वाया तलवंडी होकर जाएंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: बुगाणा वाली बसें अब वाया तलवंडी होकर जाएंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। गांव तलवंडी राणा के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो ने हिसार–बुगाणा रूट पर चलने वाली बसों के संचालन में बदलाव कर दिया है। 17 जनवरी से बसों को एयरपोर्ट मार्ग के साथ-साथ तलवंडी राणा होते हुए चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों और यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर जन स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री से मुलाकात कर बस रूट को तलवंडी राणा से जोड़े जाने की मांग रखी थी। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद रोडवेज प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रूट और समय-सारणी में संशोधन किया। बदलाव लागू होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
ये रूट और समय किए गए तय
समय — नया रूट
सुबह 7:10 बजे — सुलखनी से हिसार वाया बुगाणा, तलवंडी राणा
सुबह 8:20 बजे — हिसार से सुलखनी वाया तलवंडी राणा, बुगाणा
सुबह 9:15 बजे — सुलखनी से हिसार वाया बुगाणा, तलवंडी राणा
दोपहर 13:40 बजे — हिसार से सुलखनी वाया तलवंडी राणा, बुगाणा
दोपहर 14:25 बजे — हिसार से बुगाणा वाया तलवंडी राणा
दोपहर 15:25 बजे — बुगाणा से हिसार वाया तलवंडी राणा
दोपहर 15:42 बजे — हिसार से सुलखनी वाया तलवंडी राणा, बुगाणा
शाम 16:42 बजे — सुलखनी से हिसार वाया बुगाणा, तलवंडी राणा
हिसार डिपो ने तलवंडी रूट पर चलने वाली बसों का संचालन बदलकर नई समय सारणी भी बनाई है। उसके आधार पर ये बसें नए रूट से चला दी गई हैं। यात्रियों की मांग पर यह रूट बदला गया है।
- रघुबीर सिंह, एसएस, रोडवेज डिपो हिसार।
Trending Videos
ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर जन स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री से मुलाकात कर बस रूट को तलवंडी राणा से जोड़े जाने की मांग रखी थी। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद रोडवेज प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रूट और समय-सारणी में संशोधन किया। बदलाव लागू होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये रूट और समय किए गए तय
समय — नया रूट
सुबह 7:10 बजे — सुलखनी से हिसार वाया बुगाणा, तलवंडी राणा
सुबह 8:20 बजे — हिसार से सुलखनी वाया तलवंडी राणा, बुगाणा
सुबह 9:15 बजे — सुलखनी से हिसार वाया बुगाणा, तलवंडी राणा
दोपहर 13:40 बजे — हिसार से सुलखनी वाया तलवंडी राणा, बुगाणा
दोपहर 14:25 बजे — हिसार से बुगाणा वाया तलवंडी राणा
दोपहर 15:25 बजे — बुगाणा से हिसार वाया तलवंडी राणा
दोपहर 15:42 बजे — हिसार से सुलखनी वाया तलवंडी राणा, बुगाणा
शाम 16:42 बजे — सुलखनी से हिसार वाया बुगाणा, तलवंडी राणा
हिसार डिपो ने तलवंडी रूट पर चलने वाली बसों का संचालन बदलकर नई समय सारणी भी बनाई है। उसके आधार पर ये बसें नए रूट से चला दी गई हैं। यात्रियों की मांग पर यह रूट बदला गया है।
- रघुबीर सिंह, एसएस, रोडवेज डिपो हिसार।