सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar Sub-inspector beaten to death

हिसार में SI की हत्या: हुड़दंग का विरोध करने पर 8 -10 लोगों ने डंडों से पीटा, ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हिसार Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 07 Nov 2025 12:03 PM IST
सार

हिसार की ढाणी श्यामलाल में 9 लोगों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की पीट पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार वीरवार की रात करीब 11 बजे राहुल गुर्जर वासी ढाणी श्याम लाल की गली नंबर 3 में गाली गलौज कर रहा था।

विज्ञापन
Hisar Sub-inspector beaten to death
हिसार में SI की हत्या - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिसार के बारह क्वार्टर एरिया में गली में हुड़दंग का विरोध करने पर 8 से 10 लोगों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके पर कार और 2 दोपहिया वाहन छोड़कर भाग गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन दोपहर 12.30 बजे मीडिया से रुबरु होंगे।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार हिसार स्थित एडीजीपी ऑफिस में 10 साल से तैनात थे । वह ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे। वीरवार की रात 10:30 बजे कुछ युवक गली में हुड़दंग और गाली गलौज कर रहे थे। उस समय एसआई रमेश कुमार घर पर ही थे। शोर शराबा होने पर रमेश घर से बाहर निकले। उन्होंने युवकों को डांट लगाते हुए हुड़दंग करने से रोका। उसम समय युवक वहां से चल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक घंटे बाद युवक कार और दोपहिया वाहनों से दोबारा वापस आए। एसआई रमेश के घर के सामने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। रमेश घर से बाहर निकले तो युवकों ने उन पर डंडों-ईंटों से उन पर हमला कर दिया। रमेश घायल होकर गिर गए। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए।

हमलावर अपनी कार, दो दोपहिया वाहन मौके पर ही छोड़ गए। आसपास के लोगों ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए। एसआई रमेश कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी के अनुसार
नई सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज एसआई राजबाला ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस जुटी हुई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं। एसआई रमेश हिसार एडीजीपी ऑफिस में तैनात थे। जनवरी 2027 में ही रिटायरमेंट होनी थी। बेटा हिमाचल में एमबीबीएस का कोर्स कर रहा है। एक बेटी गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। सबसे बड़ी बेटी शादीशुदा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed