{"_id":"6970a3149e307eb95f0ed3c5","slug":"shopkeeper-attacked-with-a-knife-in-patel-nagar-hisar-admitted-to-hospital-in-injured-condition-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में बदमाशों का आतंक: हिसार के पटेल नगर में दुकानदार पर चाकू से हमला, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हरियाणा में बदमाशों का आतंक: हिसार के पटेल नगर में दुकानदार पर चाकू से हमला, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
हिसार के पटेल नगर में स्थित एक दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार किया। हमले के कारण दुकानदार को कई जगहों पर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया।
हिसार के पटेल नगर में बैठक करते दुकानदार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिसार के पटेल नगर इलाके में एक दुकानदार पर चाकू से हमले की खौफनाक घटना सामने आई है। हमले में दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया है और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 6 से 7 हमलावरों ने दुकान पर पहुंचकर दुकानदार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना के विरोध में पटेल नगर मार्केट के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय लोग और दुकानदार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। घटना के पीछे पुरानी रंजिश या अन्य कारण हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच की जा रही है।