{"_id":"6970ca185f81a759540a2e11","slug":"dairy-operators-becoming-a-hindrance-in-drain-construction-meerut-news-c-44-1-smrt1055-111119-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: नाला निर्माण में बाधक बन रहे डेयरी संचालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: नाला निर्माण में बाधक बन रहे डेयरी संचालक
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। नवाबगढ़ी रोड पर जिला पंचायत की ओर से कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में कुछ डेयरी संचालकों द्वारा बाधा डाले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मना करने के बावजूद डेयरी संचालक खोदे गए नाले में पानी छोड़ देते हैं, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में बुधवार को ठेकेदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि नवाबगढ़ी गांव में जिला पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कार्य कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है। ठेकेदार प्रमोद कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ डेयरी संचालक लगातार नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। निर्माण के दौरान नाले की खुदाई कर मिट्टी डाली जाती है और पानी रोकने के लिए अस्थायी बांध बनाया जाता है, ताकि स्थल सूख सके और कार्य आगे बढ़ाया जा सके।
आरोप है कि श्रमिकों के जाते ही आरोपी अस्थायी बांध को खोल देते हैं, जिससे गोबर युक्त पानी पूरे निर्माण स्थल पर भर जाता है। इसके चलते नाले का निर्माण कार्य रुक जा रहा है और ठेकेदार को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ठेकेदार ने पुलिस से मामले में हस्तक्षेप कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
सरधना। नवाबगढ़ी रोड पर जिला पंचायत की ओर से कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में कुछ डेयरी संचालकों द्वारा बाधा डाले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मना करने के बावजूद डेयरी संचालक खोदे गए नाले में पानी छोड़ देते हैं, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में बुधवार को ठेकेदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि नवाबगढ़ी गांव में जिला पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कार्य कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है। ठेकेदार प्रमोद कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ डेयरी संचालक लगातार नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। निर्माण के दौरान नाले की खुदाई कर मिट्टी डाली जाती है और पानी रोकने के लिए अस्थायी बांध बनाया जाता है, ताकि स्थल सूख सके और कार्य आगे बढ़ाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि श्रमिकों के जाते ही आरोपी अस्थायी बांध को खोल देते हैं, जिससे गोबर युक्त पानी पूरे निर्माण स्थल पर भर जाता है। इसके चलते नाले का निर्माण कार्य रुक जा रहा है और ठेकेदार को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ठेकेदार ने पुलिस से मामले में हस्तक्षेप कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
