राजगढ़ जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ अमानवीय बर्बरता की गई। कुछ अज्ञात लोगों ने युवक को पकड़कर न सिर्फ उसकी दाढ़ी के बाल नोचे, बल्कि कैंची से सिर के बाल भी काट दिए। मारपीट के दौरान युवक के सिर से खून बहता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, उसे रस्सी से बांधकर रखने की बात भी सामने आई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ है।
वीडियो देखकर हुई युवक की पहचान
पीड़ित युवक की पहचान दुर्गेश तंवर उमर 22 वर्ष के रूप में की जा रही है। इस मामले में पीड़ित की मां संजू बाई ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रहा युवक उनका बेटा ही है। संजू बाई के अनुसार, शुक्रवार को दुर्गेश काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। शनिवार को किसी परिचित ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिखाया, तब उन्हें बेटे के साथ हुई बर्बरता की जानकारी मिली।
महिला ने क्या बताया?
पीड़ित महिला ने बताया कि वह मूल रूप से खिलचीपुर थाना क्षेत्र के सूका सेदरा की रहने वाली हैं और पिछले करीब 20 वर्षों से अपने पति फूल सिंह और तीन बेटों के साथ ब्यावरा में रह रही हैं। उनके तीनों बेटे बनवारी, मुकेश और दुर्गेश मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। संजू बाई का कहना है कि उन्हें अब तक यह समझ नहीं आ रहा कि उनके बेटे के साथ इतनी क्रूरता क्यों की गई और इसके पीछे क्या कारण है।
न्याय के लिए भटक रही महिला
न्याय की उम्मीद में पीड़िता ने प्रशासन के कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लगी। संजू बाई ने बताया कि सबसे पहले वह शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं, जहां से उन्हें राजगढ़ थाने भेज दिया गया। राजगढ़ थाने में यह कहकर लौटा दिया गया कि युवक ब्यावरा से गया है, इसलिए मामला ब्यावरा थाने का है। इसके बाद वह ब्यावरा थाना पहुंचीं, लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। चार दिन बीत जाने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें:
'दिग्विजय सिंह को कुछ नहीं आता'...जगद्गुरु रामभद्राचार्य का तीखा प्रहार; माघ मेले वाली घटना पर भी बोले
प्रशासन से मां की गुहार
पीड़ित मां ने प्रशासन से अपने बेटे को जल्द तलाशने और इस अमानवीय कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।