{"_id":"696fba2e6f6ddbddf3061885","slug":"the-noose-is-tightening-around-the-accused-in-the-md-factory-case-three-more-firs-have-been-registered-and-the-station-house-officer-has-been-transferred-to-the-police-lines-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3864995-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: 100 रजिस्ट्रियां, 80 चेक और डर का साम्राज्य; एमडीएमए सरगना दिलावर की काली कमाई बेनकाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: 100 रजिस्ट्रियां, 80 चेक और डर का साम्राज्य; एमडीएमए सरगना दिलावर की काली कमाई बेनकाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: रतलाम ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 07:50 AM IST
विज्ञापन
सार
रतलाम के चिकलाना एमडीएमए ड्रग्स फैक्टरी मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज है। 17 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। तीन नई एफआईआर दर्ज हुईं है। वहीं, जमीन कब्जा, हवाला और पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।
पुलिस पूछताछ में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चार दिन पहले रतलाम के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग्स बनाने के बहुचर्चित मामले के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। ड्रग्स के साथ ही पुलिस जमीनों पर कब्जा करने, हवाला से रूपया बाहर भेजने, अन्य लोगों के मामले से जुड़े होने, कुछ पुलिसकमिर्यों की संदिग्ध भूमिका आदि को लेकर भी जांच कर रही है।
मामले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में मुख्य आरोपी दिलावर खान सहित कुछ आरोपियों के खिलाफ एक व्यक्ति के मकान पर कब्जा करने व दो व्यक्तियों को धमकाने की शिकायते मिलने पर पुलिस ने तीन और नई एफआईआर दर्ज की है। वहीं कालूखेड़ा थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य को लाइन अटैच कर दिया गया है।
पुलिस ने 15 व 16 जनवरी 2026 की दरमियानी रात ग्राम चिकलाना में आरोपी दिलावर खान के घर दबिश देकर एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्टरी का पदार्फाश किया था। पुलिस ने वहां से 10 किलो 930 एमडी (एमडीएमए ड्रग्स), 1 दो बंदूक, 91 कारतूस, एमडीएमए बनाने की सामग्री, चंदन की लकड़ियां, दो वाहन आदि जब्त किए है। मौके से आरोपी दिलावर खान, उसके दामाद याकूब खान, दो पुत्रों, दो पत्नियों सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार था।
पुलिस के अनुसार दिलावर के घर से 100 मकानों व जमीनों की रजिस्ट्रियां व 80 चेक भी मिले थे। वहीं ग्रामीणों ने शिकायतें की थी कि दिलावर खान व उसके साथियों द्वार कई ग्रामीणों की जमीनों व मकानों पर कब्जा किया है। शिकायतों की जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने एसआईटी गठित की है। वहीं गांव में शिविर लगाकर लोगों की शिकायतें ली जा रही है। अब तक 12 शिकायतें मिली है। शिकायतें जमीन व मकान पर कब्जा करने, डराने-धमकाने व मारपीट करने संबंधी है।
पढे़ं: इंदौर का ‘करोड़पति भिखारी’ निकला उधार वसूलने वाला! प्रशासन के दावे पर परिवार का बड़ा पलटवार
शिकायतों पर ये तीन नई की गई एफआईआर
पुलिस के अनुसार उमरावसिंह चंद्रावत की रिपोर्ट पर उन्हें जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दादागिरी करने तथा गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी दिलावर खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (2), 115 (2), 351 (2) और युनूस खान मंसूरी की रिपोर्ट पर उन्हें गाली-गलोच कर मारपीट करने के मामले में धारा 296 ए, 115 (2), 351 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वहीं जगदीश पाटीदार की रिपोर्ट पर दिलावर खान की बहन आरोपी मुमताज बी पति इस्माइल पठान, भांजे इमरान व रईस खान के खिलाफ डरा-धमका कर जगदीश पाटीदार के पैतृत मकान व जमीन पर कब्ज कर रुपयों की मांग करने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला बीएनएस की धारा 296 ए, 308 (2), 329 (3), 329 (4), 351 (2) व 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
डीआईजी पहुंचे, ग्रामीणों से की चर्चा
मंगलवार को रतलाम रेंज के डीआईजी निमिष अग्रवाल भी ग्राम चिकलाना पहुंचे तथा उन्होंने वह घर देखा, जहां से एमडी बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई थी। डीआईजी ग्रामीणों से मिले तथा उन्हें चर्चा कर कहा कि जो भी शिकायतें हैं, वे बगैर डरे करें, शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी अमित कुमार ने कालूखेड़ा थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य को लाइन अटैच कर उनके स्थान पर निरीक्षक शंकरसिंह चौहान को कालूखेड़ा थाना प्रभारी पद पर पदस्थ किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में अगले दिनों में कुछ और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।
कई सपेदफोश जांच के दायरे में
पुलिस एमडीएम ड्रग्स के साथ ही दिलावर व उसके साथियों से जुड़े अन्य लोगों, जमीनों पर कब्जा, हवाला लेन-देन, दिलावर के घर आने-जाने व उसके संपर्क में रहवाने वाले कुछ पुलिसकर्मियों व अधिकारियों, प्रापर्टी खरीदने-बेचने में सहयोग करने वाले, ब्लैकमनी के वाइट करने आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिन लोगों का दिलावर के घर आना-जाना था, उनके बारे भी जांच की जा रही है कि व क्यों आते-जाते थे, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में मुख्य आरोपी दिलावर खान सहित कुछ आरोपियों के खिलाफ एक व्यक्ति के मकान पर कब्जा करने व दो व्यक्तियों को धमकाने की शिकायते मिलने पर पुलिस ने तीन और नई एफआईआर दर्ज की है। वहीं कालूखेड़ा थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य को लाइन अटैच कर दिया गया है।
पुलिस ने 15 व 16 जनवरी 2026 की दरमियानी रात ग्राम चिकलाना में आरोपी दिलावर खान के घर दबिश देकर एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्टरी का पदार्फाश किया था। पुलिस ने वहां से 10 किलो 930 एमडी (एमडीएमए ड्रग्स), 1 दो बंदूक, 91 कारतूस, एमडीएमए बनाने की सामग्री, चंदन की लकड़ियां, दो वाहन आदि जब्त किए है। मौके से आरोपी दिलावर खान, उसके दामाद याकूब खान, दो पुत्रों, दो पत्नियों सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार था।
पुलिस के अनुसार दिलावर के घर से 100 मकानों व जमीनों की रजिस्ट्रियां व 80 चेक भी मिले थे। वहीं ग्रामीणों ने शिकायतें की थी कि दिलावर खान व उसके साथियों द्वार कई ग्रामीणों की जमीनों व मकानों पर कब्जा किया है। शिकायतों की जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने एसआईटी गठित की है। वहीं गांव में शिविर लगाकर लोगों की शिकायतें ली जा रही है। अब तक 12 शिकायतें मिली है। शिकायतें जमीन व मकान पर कब्जा करने, डराने-धमकाने व मारपीट करने संबंधी है।
पढे़ं: इंदौर का ‘करोड़पति भिखारी’ निकला उधार वसूलने वाला! प्रशासन के दावे पर परिवार का बड़ा पलटवार
शिकायतों पर ये तीन नई की गई एफआईआर
पुलिस के अनुसार उमरावसिंह चंद्रावत की रिपोर्ट पर उन्हें जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दादागिरी करने तथा गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी दिलावर खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (2), 115 (2), 351 (2) और युनूस खान मंसूरी की रिपोर्ट पर उन्हें गाली-गलोच कर मारपीट करने के मामले में धारा 296 ए, 115 (2), 351 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वहीं जगदीश पाटीदार की रिपोर्ट पर दिलावर खान की बहन आरोपी मुमताज बी पति इस्माइल पठान, भांजे इमरान व रईस खान के खिलाफ डरा-धमका कर जगदीश पाटीदार के पैतृत मकान व जमीन पर कब्ज कर रुपयों की मांग करने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला बीएनएस की धारा 296 ए, 308 (2), 329 (3), 329 (4), 351 (2) व 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
डीआईजी पहुंचे, ग्रामीणों से की चर्चा
मंगलवार को रतलाम रेंज के डीआईजी निमिष अग्रवाल भी ग्राम चिकलाना पहुंचे तथा उन्होंने वह घर देखा, जहां से एमडी बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई थी। डीआईजी ग्रामीणों से मिले तथा उन्हें चर्चा कर कहा कि जो भी शिकायतें हैं, वे बगैर डरे करें, शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी अमित कुमार ने कालूखेड़ा थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य को लाइन अटैच कर उनके स्थान पर निरीक्षक शंकरसिंह चौहान को कालूखेड़ा थाना प्रभारी पद पर पदस्थ किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में अगले दिनों में कुछ और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।
कई सपेदफोश जांच के दायरे में
पुलिस एमडीएम ड्रग्स के साथ ही दिलावर व उसके साथियों से जुड़े अन्य लोगों, जमीनों पर कब्जा, हवाला लेन-देन, दिलावर के घर आने-जाने व उसके संपर्क में रहवाने वाले कुछ पुलिसकर्मियों व अधिकारियों, प्रापर्टी खरीदने-बेचने में सहयोग करने वाले, ब्लैकमनी के वाइट करने आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिन लोगों का दिलावर के घर आना-जाना था, उनके बारे भी जांच की जा रही है कि व क्यों आते-जाते थे, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X