{"_id":"643e4e62960e9dd11e0a1df6","slug":"shortage-of-doctors-in-hansi-chc-villagers-protest-2023-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"हांसी सीएचसी में डॉक्टरों की कमी: सात स्वीकृत पदों में से छह पद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हांसी सीएचसी में डॉक्टरों की कमी: सात स्वीकृत पदों में से छह पद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 18 Apr 2023 01:31 PM IST
सार
डॉक्टरों व दवाइयों की कमी के चलते मंगलवार को सोरखी गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कांग्रेस पार्टी के नेता प्रेम सिंह मलिक के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सी एच सी जो डॉक्टर है वह भी समय पर नहीं आते ओर दवाइया भी नहीं मिलती।
विज्ञापन
ग्रामीणों का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरोना महामारी की चौथी लहर ने अपने पांव पसार रही है। इसी कड़ी में हांसी में 3 कोरोना केस आएं हैं। मगर सीएचसी सोरखी में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है। सीएचसी के जिस अस्पताल को लोगों का इलाज करना चाहिए ,वह चिकित्सकों की कमी के कारण खुद बीमारी की स्थिति में है। सीएचसी अस्पताल में चिकित्सको के स्वीकृत सात पदों में से छह पद खाली पड़े है।
Trending Videos
मरीजों को हो रही परेशानी
इस कारण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही। सीएचसी में मामूली शुल्क पर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, मगर जब चिकित्सक ही नहीं तो मरीजों को इलाज कैसे मिलेगा।जिस कारण से मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। वर्तमान में एक चिकित्सक के सहारे ही हॉस्पिटल चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
डॉक्टरों व दवाइयों की कमी के चलते मंगलवार को सोरखी गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कांग्रेस पार्टी के नेता प्रेम सिंह मलिक के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सी एच सी जो डॉक्टर है वह भी समय पर नहीं आते ओर दवाइया भी नहीं मिलती। मजबूरन में उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल का रुख करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यहां डॉक्टरों की कमी बनी हुई हैं। मगर इसकी और किसी का ध्यान नहीं है। चिकित्सको की कमी से सीएचसी बदहाली के आंसू बहा रहा है।