{"_id":"694b629aa758c1a4b007afdc","slug":"haryana-weather-update-orange-alert-for-fog-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Weather: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, नारनौल रहा सबसे ठंडा; इस दिन तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Weather: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, नारनौल रहा सबसे ठंडा; इस दिन तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 24 Dec 2025 09:18 AM IST
सार
भारतीय मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि बुधवार सुबह धुंध का असर देखने को नहीं मिला और सुबह ही आसमान में सूर्य देवता के दर्शन हो गए।
विज्ञापन
हरियाणा में धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय हुआ कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गुजर गया है। बुधवार से उत्तरी हवाएं चलेंगी। इसके असर से ठंड बढ़ेगी। भारतीय मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि बुधवार सुबह धुंध का असर देखने को नहीं मिला और सुबह ही आसमान में सूर्य देवता के दर्शन हो गए। वहीं, प्रदेश में लगातार दूसरे दिन नारनौल सबसे ठंडा रहा।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से वातावरण में नमी की मात्रा में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके असर से बुधवार को भी प्रदेश के काफी जिलों में कोहरा छाया रहा। इसका प्रभाव दृश्यता पर भी पड़ा। जिन क्षेत्रों में कोहरा छाया, वहां रात के तापमान में कम गिरावट और जहां कोहरा नहीं छाया, उन क्षेत्रों में रात्रि तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। हालांकि ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। नारनौल लगातार दूसरे दिन पूरे प्रदेश में ठंडा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे का संभावित मौसम
बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो जाएगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। चूंकि अभी वातावरण में नमी मौजूद है। अगर हवाएं शांत रहती हैं तो सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिलेगा। अब 29 दिसंबर को एक और विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर से तापमान में बदलाव आएगा।