{"_id":"68c6c2a2a99c4aba4a04a59d","slug":"hindi-and-mathematics-subjects-of-8500-students-of-class-2-and-3-will-be-evaluated-from-today-hisar-news-c-127-1-shsr1017-140293-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: कक्षा 2 और 3 के 8500 विद्यार्थियों का आज से हिंदी व गणित विषय का होगा मूल्यांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: कक्षा 2 और 3 के 8500 विद्यार्थियों का आज से हिंदी व गणित विषय का होगा मूल्यांकन
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन

फतेहाबाद के डाइट मताना में शिक्षकों को संबोधित करते हुए अधिकारी स्त्रोत शिक्षा विभाग
विज्ञापन
- शिक्षक टैब से करेंगे मूल्यांकन, बच्चों से पूछे जाएंगे सवाल, शिक्षकों को दी जा चुकी है ट्रेनिंग
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहाबाद। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में कक्षा दूसरी और तीसरी में पढ़ रहे विद्यार्थियों का सोमवार से मूल्यांकन करने जा रहा है। विद्यार्थियों का गणित और हिंदी विषय का शैक्षणिक स्तर जांचा जाएगा। करीब साढ़े 8 हजार विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। शिक्षकों को इसको लेकर पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। टैब पर विद्यार्थियों से संबंधित विषय को लेकर सवाल पूछे जाएंगे।
यह आकलन 15 और 16 सितंबर को आयोजित होगा। 15 सितंबर को भाषा विषय का आकलन किया जाएगा। इसमें हिंदी भाषा में शब्द, वाक्य तथा अनुच्छेद पठन निपुणता को परखा जाएगा। वहीं 16 सितंबर को गणित विषय का आकलन होगा, जिसमें संख्याओं की पहचान, जोड़ तथा घटाव जैसे आधारभूत कौशल परखने पर जोर रहेगा। पहले शिक्षा विभाग को पेपर पर विद्यार्थियों का आकलन करना था, लेकिन अब इसे ऑनलाइन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि विद्यार्थियों के अंदर शब्दों का ज्ञान है या नहीं।
-- -- --
शिक्षक इस तरह से करेंगे मूल्यांकन
प्रत्येक विद्यार्थी का व्यक्तिगत आकलन 5 से 10 मिनट के भीतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने निपुण हरियाणा शिक्षक अनुप्रयोग (एप) उपलब्ध कराया है। आकलनकर्ता उसी अनुप्रयोग पर सीधे आंकड़े दर्ज करेंगे। साथ ही एक ऑनलाइन घोषणा-पत्र भी भरना होगा, जिसमें विद्यालय का नाम और कोड सहित निर्धारित लिंक पर अपलोड किया जाएगा। प्रतिवेदन के बाद शिक्षकों को विद्यार्थियों को श्रेणी एल-0, एल-1 और एल-2 में वर्गीकृत करना होगा। इसके आधार पर कक्षा अध्यापक प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे और अंतिम लक्ष्य परिशिष्ट-डी के रूप में देंगे। सीआरसी (क्लस्टर संसाधन समन्वयक) अपने क्लस्टर के सभी विद्यार्थियों का आकलन सुनिश्चित करेंगे।
-
ये है जिले में स्कूलों की स्थिति
जिले में प्राथमिक स्कूल : 386
दूसरी कक्षा में विद्यार्थी : 4310
तीसरी कक्षा में विद्यार्थी : 4350
-
शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा दूसरी और तीसरी के विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेगा। गणित और हिंदी विषय में शैक्षणिक स्तर को जांचा जाएगा। इससे ये पता चल पाएगा कि किस स्कूल के विद्यार्थी कहां कमजोर हैं।
-धर्मपाल गोस्वामी, जिला संयोजक, एफएलएन
-
फोटो नंबर 8 और 9

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहाबाद। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में कक्षा दूसरी और तीसरी में पढ़ रहे विद्यार्थियों का सोमवार से मूल्यांकन करने जा रहा है। विद्यार्थियों का गणित और हिंदी विषय का शैक्षणिक स्तर जांचा जाएगा। करीब साढ़े 8 हजार विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। शिक्षकों को इसको लेकर पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। टैब पर विद्यार्थियों से संबंधित विषय को लेकर सवाल पूछे जाएंगे।
यह आकलन 15 और 16 सितंबर को आयोजित होगा। 15 सितंबर को भाषा विषय का आकलन किया जाएगा। इसमें हिंदी भाषा में शब्द, वाक्य तथा अनुच्छेद पठन निपुणता को परखा जाएगा। वहीं 16 सितंबर को गणित विषय का आकलन होगा, जिसमें संख्याओं की पहचान, जोड़ तथा घटाव जैसे आधारभूत कौशल परखने पर जोर रहेगा। पहले शिक्षा विभाग को पेपर पर विद्यार्थियों का आकलन करना था, लेकिन अब इसे ऑनलाइन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि विद्यार्थियों के अंदर शब्दों का ज्ञान है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक इस तरह से करेंगे मूल्यांकन
प्रत्येक विद्यार्थी का व्यक्तिगत आकलन 5 से 10 मिनट के भीतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने निपुण हरियाणा शिक्षक अनुप्रयोग (एप) उपलब्ध कराया है। आकलनकर्ता उसी अनुप्रयोग पर सीधे आंकड़े दर्ज करेंगे। साथ ही एक ऑनलाइन घोषणा-पत्र भी भरना होगा, जिसमें विद्यालय का नाम और कोड सहित निर्धारित लिंक पर अपलोड किया जाएगा। प्रतिवेदन के बाद शिक्षकों को विद्यार्थियों को श्रेणी एल-0, एल-1 और एल-2 में वर्गीकृत करना होगा। इसके आधार पर कक्षा अध्यापक प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे और अंतिम लक्ष्य परिशिष्ट-डी के रूप में देंगे। सीआरसी (क्लस्टर संसाधन समन्वयक) अपने क्लस्टर के सभी विद्यार्थियों का आकलन सुनिश्चित करेंगे।
-
ये है जिले में स्कूलों की स्थिति
जिले में प्राथमिक स्कूल : 386
दूसरी कक्षा में विद्यार्थी : 4310
तीसरी कक्षा में विद्यार्थी : 4350
-
शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा दूसरी और तीसरी के विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेगा। गणित और हिंदी विषय में शैक्षणिक स्तर को जांचा जाएगा। इससे ये पता चल पाएगा कि किस स्कूल के विद्यार्थी कहां कमजोर हैं।
-धर्मपाल गोस्वामी, जिला संयोजक, एफएलएन
-
फोटो नंबर 8 और 9