सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Hisar International wrestler Pooja Dhanda wedding today with businessman Abhishek Bora

Hisar: अंतरराष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा की शादी आज, कारोबारी अभिषेक बूरा के साथ लेंगी सात फेरे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हिसार Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 13 Nov 2025 11:26 AM IST
सार

पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा। पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।

विज्ञापन
Hisar International wrestler Pooja Dhanda wedding today with businessman Abhishek Bora
अंतरराष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा की आज शादी है। तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में शाम 7 बजे बरात आएगी। इसके बाद शादी की रस्में शुरू होंगी। इसी साल 7 अगस्त को पूजा ढांडा की सगाई कारोबारी अभिषेक बूरा के साथ हुई थी। इससे पहले पूजा ढांडा के घर पर हल्दी व मेहंदी, महिला संगीत के कार्यक्रम पूरे कराए जा रहे हैं।

Trending Videos

 

 

पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को रोके की रस्म हुई थी। हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती प्रशिक्षक अपनी सेवाएं दे रही पूजा ढांडा अपने पिता के साथ सुंदर नगर स्थित आवास में रहती हैं। पूजा के पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। पूजा ढांडा ने खेलों में अपने करिअर की शुरुआत जूडो से की थी। 2009 एशियन जूडो चैंपियनशिप के दौरान रेसलर कृपा शंकर बिश्नोई से पूजा की मुलाकात हुई। कृपा शंकर ने पूजा को जूडो के बजाय कुश्ती करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद 2010 यूथ ओलिंपिक गेम्स के 60 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए पूजा ने सिल्वर मेडल जीता।

पूजा ने ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हेलन मारोलिस को 2 बार पटखनी दी थी। 2018 में प्रो रेसलिंग लीग में पूजा ढांडा ने पंजाब रॉयल्स की ओर से खेलते हुए हेलन को 2 हफ्तों में दो बार मात दी। इसके बाद हेलन पूजा की फैन हो गई थीं। 

पूजा ने बताया कि हारने के बाद हेलन ने कहा था कि मैं तुम्हारी फैन बन गई हूं। पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा। पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।

पूजा ने 2013 और 2017 में साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते। 2014 एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मिला। 2016 में इंजरी के कारण रियो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं ले सकी। 2016 में ही दोबारा चोट उभर आने से सर्जरी करानी पड़ी। सर्जरी के बाद पूजा ढांडा का सफर आसान नहीं रहा। 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप से वह बाहर हो गई थीं। इसके बाद 2017 में ही पूजा ने इंजरी को पीछे छोड़ा और नेशनल चैंपियन बनीं। 2019 में भारत सरकार ने पूजा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed