सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Negligence of Barwala Municipality exposed during inspection of CM Flying

Hisar News: सीएम फ्लाइंग की जांच में नगर पालिका की लापरवाही उजागर

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:42 AM IST
सार

बरवाला (हिसार) में नगरपालिका कार्यालय में सीएम फ्लाइंग टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही, अनुशासनहीनता और प्रशासनिक खामियां उजागर हुईं। नागरिकों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन
Negligence of Barwala Municipality exposed during inspection of CM Flying
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरवाला(हिसार)। नगरपालिका बरवाला में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था में खामियों की शिकायत मिली है। इस आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने वीरवार सुबह औचक निरीक्षण किया। हिसार रेंज की प्रभारी सुनैना की टीम के नगरपालिका कार्यालय में पहुंचते ही कई अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
Trending Videos








सीएम फ्लाइंग की टीम में शामिल रेडक्रॉस हिसार के सचिव रविंद्र लोहान, एसआई जितेंद्र और एचसी विजय आदि ने नगरपालिका के ड्यूटी रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। नगरपालिका की सचिव प्रगति और पालिका अभियंता अनिल मोहिल कार्यालय में गैरहाजिर मिले। बाद में बताया गया कि वे स्वच्छता कार्यक्रम में और कर्मचारी ईश्वर सिंह कोर्ट में गए थे, लेकिन उन्होंने कार्यालय की आवाजाही पंजिका में इसका विवरण दर्ज नहीं किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन




लेखाकार नरेश कुमार और लिपिक सोमबीर छुट्टी पर पाए गए, लेकिन जांच में पता चला कि उनकी छुट्टी किसी अधिकारी ने मंजूर नहीं की थी, जो लापरवाही मानी जा रही है।







बलराज बेलदार और बिमला माली ड्यूटी से पूरी तरह गैरहाजिर पाए गए। कुछ कर्मचारी देर से कार्यालय पहुंचे। जांच के दौरान टीम को यह भी पता चला कि पालिका का कार्यालय दो जगह से चल रहा है। आधा स्टाफ अनाज मंडी रोड स्थित पुराने भवन में बैठता है जबकि आधा स्टाफ नए भवन में, जिसे अभी ठेकेदार ने नगरपालिका को आधिकारिक रूप से हैंडओवर भी नहीं किया। इसे प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है।



स्थानीय नागरिकों ने सीएम फ्लाइंग टीम से लापरवाही के आरोपी पार्षदों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सीएम फ्लाइंग की प्रभारी सुनैना ने नागरिकों से कहा कि निरीक्षण करने के बाद इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed