{"_id":"696881993b8735898e046f5e","slug":"pre-budget-discussions-in-hisar-haryana-chief-minister-arrives-at-agricultural-university-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिसार में प्री-बजट पर चर्चा: मुख्यमंत्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे, टाउन पार्क का भी करेंगे उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में प्री-बजट पर चर्चा: मुख्यमंत्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे, टाउन पार्क का भी करेंगे उद्घाटन
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार
हिसार में मुख्यमंत्री आज टाउन पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। हाल ही में टाउन पार्क का नवीनीकरण किया गया है। भारत के नवीनीकरण पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
सीएम नायब सैनी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले बजट से पूर्व चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री यहां कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बजट को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ बजट के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनेसुझाव भी रखेंगे। बजट तैयार करते समय इन सुझावों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले बजट से पूर्व चर्चा कर्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वह यहां भी विशेषज्ञों से बजट के बारे में सलाम मशवरा करेंगे।
Trending Videos
कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री बैन
इस कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि विभाग की तरफ से कार्यक्रम का प्रेस रिलीज जारी कर दिया जाएगा। हालांकि पिछले साल कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को एंट्रीदी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाउन पार्क का भी करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री आज टाउन पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। हाल ही में टाउन पार्क का नवीनीकरण किया गया है। भारत के नवीनीकरण पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।