सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Rajesh first in the big size flower category of chrysanthemum

Hisar News: गुलदाऊदी के बड़े आकार का फूल श्रेणी में राजेश रंक कपूर प्रथम

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 20 Dec 2022 11:47 PM IST
विज्ञापन
Rajesh first in the big size flower category of chrysanthemum
विज्ञापन
हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में आयोजित ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2022’ में मंगलवार को पुष्प एवं पॉटिड प्लांट प्रतियोगिता हुई। लोगों की उत्सुकता को देखते हुए मेले को एक दिन और बढ़ाया गया है। गुलदाउदी के बड़े आकार का फूल श्रेणी में राजेश रंक कपूर प्रथम, मोहित कुमार द्वितीय व जिंदल स्टेनलेस ने तृतीय पुरस्कार जीता।
Trending Videos

लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि रहे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के पूर्व चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि बड़े आकार के फूल श्रेणी में जेआईएमएस प्रथम, राजबीर कुमार द्वितीय, गोगी तृतीय, छोटे आकार के फूल श्रेणी में दिलीप प्रथम, राजबीर कुमार द्वितीय व आसाराम ने तृतीय रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

फोलिएज प्लांट्स में मोहित कुमार, रामधन व राममेहर को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। पॉम में विक्रम सिंह, सत्यवान व जिंदल स्टेनलेस जबकि कैक्टस एंड सैक्यूलेंटस में ओपीजेआईएमएस, राजेश रंक कपूर व जेआईएमएस को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। मेरीगोल्ड (गेंदा) में देसराज, जेएसएचएल व जेआईएमएस जबकि ताजा पुष्प सज्जा में राजेश रंक कपूर, मोहित कुमार व सत्यवान को क्रमश: विजेता बने। ड्राई पुष्प सज्जा में धनंजय प्रथम, गर्वनमेंट कॉलेज, हिसार द्वितीय व शांति देवी तृतीय स्थान पर रहे। इंडिविजुअल पुष्प प्रतियोगिता में राज कुमार प्रथम रहे।
ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता में नव्या, जेशना व जिया प्रथम
स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता में पहली से 5वीं कक्षा में नव्या, प्रिंस व नीविशा, छठी से 8वीं कक्षा में जेशना, काव्या, शानवी व अदविता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। नौवीं से 12वीं कक्षा में जिया प्रथम, दीपांशु द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रही। कॉलेज विद्यार्थियों में संजू सिंह पूनिया प्रथम, शिवानी रावत द्वितीय, राहुल तृतीय रहे।
मेहंदी रचाओ में वंशिका व अंशिका, सुनैना व खुशी और मुस्कान व निवेदी विजेता बने। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल विद्यार्थियों में साक्षी व मुस्कान सुथार प्रथम, चाहत व यशिका द्वितीय, खुशी व हेमलता तृतीय, कॉलेज विद्यार्थियों में दिव्या व अंशिका प्रथम, टीना द्वितीय, किरण, सिमरन व सारिका और मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed