{"_id":"6923647d75aac3cd2a03eab4","slug":"random-speed-breakers-will-be-replaced-vehicles-will-be-saved-from-damage-and-the-fear-of-accidents-will-be-eliminated-hisar-news-c-21-hsr1005-756220-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: बदले जाएंगे बेतरतीब स्पीड ब्रेकर... नुकसान से बचेंगे वाहन, दूर होगा हादसों का डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: बदले जाएंगे बेतरतीब स्पीड ब्रेकर... नुकसान से बचेंगे वाहन, दूर होगा हादसों का डर
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
हांसी हिसार चुंगी पर ब्रेकर बनाते कर्मचारी और निरीक्षण करतीं जेई मोनिका। संवाद
विज्ञापन
हांसी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने गीता चौक से नई सब्जी मंडी से दिल्ली रोड तक बनाए गए स्पीड ब्रेकर (गति अवरोधक) को हटाने का काम शुरू कर दिया है। इनकी जगह हिसार एयरपोर्ट की तर्ज पर 12 फीट चौड़े नए स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं। इस पर करीब पांच लाख रुपये की लागत आएगी। इससे न तो हादसा होने का डर रहेगा व न ही वाहनों को नुकसान होगा। यह ब्रेकर तारकोल व पेवर ब्लॉक की मदद से बनाए जा रहे हैं। हिसार चुंगी, जैन मंदिर व राधा स्वामी सत्संग घर के समीप ब्रेकर बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
शहर के अंदर से गुजरने वाले पूरे हाईवे पर करीब 20 स्पीड ब्रेकर थे। इन बेतरतीब ढंग से बने ब्रेकरों से कई बार हादसे हो चुके थे। 6 नवंबर को हिसार रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास बने ब्रेकर से बाइक उछलने के कारण उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई हादसों में वाहनों को भी नुकसान हुआ और वाहन चालक घायल भी हुए हैं। इसका कारण यह भी ब्रेकर ऊंचे व खड़े थे। खासतौर पर रात के समय इनसे हादसे हो रहे थे।
:::::::
नए ब्रेकर डायमेंशन (भौतिक आकार) के हिसाब से बनाए जा रहे हैं। इनसे हादसा होने की संभावना कम रहेगी। - उदयवीर झाझड़िया, एक्सईएन, लोकनिर्माण विभाग, हांसी।
Trending Videos
शहर के अंदर से गुजरने वाले पूरे हाईवे पर करीब 20 स्पीड ब्रेकर थे। इन बेतरतीब ढंग से बने ब्रेकरों से कई बार हादसे हो चुके थे। 6 नवंबर को हिसार रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास बने ब्रेकर से बाइक उछलने के कारण उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई हादसों में वाहनों को भी नुकसान हुआ और वाहन चालक घायल भी हुए हैं। इसका कारण यह भी ब्रेकर ऊंचे व खड़े थे। खासतौर पर रात के समय इनसे हादसे हो रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
:::::::
नए ब्रेकर डायमेंशन (भौतिक आकार) के हिसाब से बनाए जा रहे हैं। इनसे हादसा होने की संभावना कम रहेगी। - उदयवीर झाझड़िया, एक्सईएन, लोकनिर्माण विभाग, हांसी।