{"_id":"6923645708bf3d5b0b029310","slug":"minimum-temperature-recorded-at-74-degrees-in-hisar-coldest-in-the-state-hisar-news-c-21-hsr1005-756311-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: हिसार में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज, प्रदेश में सबसे ठंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: हिसार में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज, प्रदेश में सबसे ठंडा
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने के साथ ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को हिसार में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक मौसम साफ एवं शुष्क रहेगा और तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 21 नवंबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश से आगे निकल गया। इस विक्षोभ के असर से सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। विक्षोभ के आगे निकलने के साथ ही हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई, जिससे तापमान में फिर से गिरावट आई। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 3.0 डिग्री की गिरावट दर्ज गई। हालांकि दिन के समय धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली।
-- -- -- -- -- --
आगे ऐसा रहेगा मौसम
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अब 27-28 नवंबर को एक और विक्षोभ सक्रिय होगा। यह भी कमजोर श्रेणी का होगा। मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा। इसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी होगी। हालांकि इसके जाने के बाद तापमान में काफी गिरावट आएगी। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में एक विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके असर से बूंदाबांदी की आशंका जताई जा रही है। उम्मीद है कि इसके बाद दिन में भी ठंड अपने तेवर प्रचंड दिखाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
ये रहा न्यूनतम तापमान
हिसार-7.4
अंबाला-10.5
करनाल-9.0
रोहतक-10.2
भिवानी-9.5
सिरसा-9.6
चरखी दादरी-11.3
फरीदाबाद-10.6
गुरुग्राम-10.5
जींद-9.0
कैथल-8.6
महेंद्रगढ़-8.4
पंचकूला-8.3
पानीपत-9.9
सोनीपत-9.2
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 21 नवंबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश से आगे निकल गया। इस विक्षोभ के असर से सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। विक्षोभ के आगे निकलने के साथ ही हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई, जिससे तापमान में फिर से गिरावट आई। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 3.0 डिग्री की गिरावट दर्ज गई। हालांकि दिन के समय धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे ऐसा रहेगा मौसम
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अब 27-28 नवंबर को एक और विक्षोभ सक्रिय होगा। यह भी कमजोर श्रेणी का होगा। मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा। इसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी होगी। हालांकि इसके जाने के बाद तापमान में काफी गिरावट आएगी। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में एक विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके असर से बूंदाबांदी की आशंका जताई जा रही है। उम्मीद है कि इसके बाद दिन में भी ठंड अपने तेवर प्रचंड दिखाएगी।
ये रहा न्यूनतम तापमान
हिसार-7.4
अंबाला-10.5
करनाल-9.0
रोहतक-10.2
भिवानी-9.5
सिरसा-9.6
चरखी दादरी-11.3
फरीदाबाद-10.6
गुरुग्राम-10.5
जींद-9.0
कैथल-8.6
महेंद्रगढ़-8.4
पंचकूला-8.3
पानीपत-9.9
सोनीपत-9.2