{"_id":"69767062f298c2956f0d4582","slug":"special-flight-departed-for-takht-sachkhand-shri-hazur-sahib-nanded-61-passengers-took-advantage-of-the-air-service-hisar-news-c-21-hsr1005-798584-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: स्पेशल फ्लाइट तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ के लिए रवाना, हवाई सेवा का 61 यात्रियों ने उठाया लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: स्पेशल फ्लाइट तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ के लिए रवाना, हवाई सेवा का 61 यात्रियों ने उठाया लाभ
विज्ञापन
हिसार में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगदीश सिंह झींडा, कमेटी सदस्यों
विज्ञापन
हिसार। हिंद की चादर श्री गुरुतेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को स्पेशल फ्लाइट तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड के लिए रवाना की गई। हवाई जहाज में सवार होने से पहले सभी सिख श्रद्धालुओं ने अरदास की और उसके बाद नांदेड़ साहिब के लिए रवाना हुए। इस हवाई सेवा का 61 यात्रियों ने लाभ उठाया। यह विमान 28 जनवरी को नांदेड़ साहिब से वापसी में चंडीगढ़ उतरेगा।
हवाई अड्डा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों का जब भी जिक्र होता है तो श्री गुरुतेग बहादुर जी का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। उनकी शिक्षाओं को नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए 350वें बलिदान वर्ष को पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। इससे पूर्व, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर त्याग, करुणा, साहस की मिसाल हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधायक रणधीर पनिहार, मेयर प्रवीण पोपली, उपायुक्त महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
3 दिन चलाई जाए फ्लाइट
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संस्थापक जगदीश झींडा ने बताया कि कमेटी ने मांग रखी थी कि नांदेड़ साहिब तक जाने में श्रद्धालुओं को 3-3 दिन लग जाते हैं, इसे देखते हुए हिसार एयरपोर्ट से विशेष फ्लाइट शुरू की जाए, जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया। झींडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर टिकट पर 60 प्रतिशत किराया माफ किया है। वैसे नांदेड़ साहिब जाने की टिकट 19 हजार रुपये की पड़ती है, लेकिन प्रदेश सरकार ने यह टिकट 5 हजार रुपये में उपलब्ध करवाई है। नागरिक उड्डयन विभाग की प्रधान सचिव अमनीत पी कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार की व्यवहार्यता अंतर निधि योजना के तहत तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड के लिए विशेष हवाई सेवा संचालित की गई है। एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड की तरफ से इस हवाई सेवा का संचालन किया गया।
Trending Videos
हवाई अड्डा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों का जब भी जिक्र होता है तो श्री गुरुतेग बहादुर जी का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। उनकी शिक्षाओं को नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए 350वें बलिदान वर्ष को पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। इससे पूर्व, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर त्याग, करुणा, साहस की मिसाल हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधायक रणधीर पनिहार, मेयर प्रवीण पोपली, उपायुक्त महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 दिन चलाई जाए फ्लाइट
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संस्थापक जगदीश झींडा ने बताया कि कमेटी ने मांग रखी थी कि नांदेड़ साहिब तक जाने में श्रद्धालुओं को 3-3 दिन लग जाते हैं, इसे देखते हुए हिसार एयरपोर्ट से विशेष फ्लाइट शुरू की जाए, जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया। झींडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर टिकट पर 60 प्रतिशत किराया माफ किया है। वैसे नांदेड़ साहिब जाने की टिकट 19 हजार रुपये की पड़ती है, लेकिन प्रदेश सरकार ने यह टिकट 5 हजार रुपये में उपलब्ध करवाई है। नागरिक उड्डयन विभाग की प्रधान सचिव अमनीत पी कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार की व्यवहार्यता अंतर निधि योजना के तहत तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड के लिए विशेष हवाई सेवा संचालित की गई है। एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड की तरफ से इस हवाई सेवा का संचालन किया गया।