{"_id":"697670f9ba272a7b85051ad3","slug":"the-city-is-painted-in-patriotic-colors-today-union-minister-manohar-lal-will-hoist-the-tricolor-hisar-news-c-21-hsr1005-798791-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: देशभक्ति के रंग में रंगा शहर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल फहराएंगे तिरंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: देशभक्ति के रंग में रंगा शहर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल फहराएंगे तिरंगा
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लाइटों से सजाया गया बड़सी गेट। संवाद
विज्ञापन
हांसी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। राष्ट्रीय ध्वज और लाइटों से सजे-धजे बड़सी गेट सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहें और प्रतिष्ठान उल्लास और देशभक्ति की आभा से रोशन दिखे। जिले में प्रथम जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान धुन के साथ सुबह 9:50 पर कार्यक्रम शुरू होगा।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं और जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और यातायात को सुचारु रखने के लिए विशेष योजना बनाई गई है।
जिला प्रशासन ने समारोह को गरिमामयी और यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय मंत्री के दौरे के लिए लोकनिर्माण विभाग व नगर परिषद की ओर से लघु सचिवालय के समीप सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत कराई गई। इसी रूट से केंद्रीय मंत्री समारोह स्थल तक जाएंगे।
उपायुक्त राहुल नरवाल के मार्गदर्शन में सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्य मंच का निर्माण पूरा हो चुका है और वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है ताकि मौसम बाधा न बने। वैकल्पिक स्थल के रूप में महाविद्यालय का सभागार तैयार रखा गया है। हरियाणावी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की दिखेगी झलक : समारोह में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी और स्कूली छात्र-छात्राओं की तरफ से परेड प्रस्तुत की जाएगी। विभिन्न विद्यालयों की टीमें देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी, जिसमें हरियाणा की संस्कृति और देश की एकता की झलक दिखेगी। विभिन्न विभागों की ओर प्रदर्शनी-झांकियों से सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी जाएगी।
Trending Videos
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं और जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और यातायात को सुचारु रखने के लिए विशेष योजना बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन ने समारोह को गरिमामयी और यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय मंत्री के दौरे के लिए लोकनिर्माण विभाग व नगर परिषद की ओर से लघु सचिवालय के समीप सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत कराई गई। इसी रूट से केंद्रीय मंत्री समारोह स्थल तक जाएंगे।
उपायुक्त राहुल नरवाल के मार्गदर्शन में सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्य मंच का निर्माण पूरा हो चुका है और वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है ताकि मौसम बाधा न बने। वैकल्पिक स्थल के रूप में महाविद्यालय का सभागार तैयार रखा गया है। हरियाणावी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की दिखेगी झलक : समारोह में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी और स्कूली छात्र-छात्राओं की तरफ से परेड प्रस्तुत की जाएगी। विभिन्न विद्यालयों की टीमें देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी, जिसमें हरियाणा की संस्कृति और देश की एकता की झलक दिखेगी। विभिन्न विभागों की ओर प्रदर्शनी-झांकियों से सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी जाएगी।