{"_id":"6930836c4febffc1e5007fd9","slug":"there-will-be-a-possibility-of-rain-only-in-the-second-fortnight-of-this-month-hisar-news-c-21-hsr1005-762796-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: इस माह के दूसरे पखवाड़े में ही बनेगी बारिश की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: इस माह के दूसरे पखवाड़े में ही बनेगी बारिश की संभावना
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। इस माह के दूसरे पखवाड़े में ही बारिश की संभावना बनेगी। अभी प्रदेशवासियों को सूखी ठंड का ही सामना करना पड़ेगा। उधर, बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद तापमान में फिर से गिरावट आई है। गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। इसके अलावा हिसार में शीतलहर की स्थिति बनी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। मंगलवार रात सक्रिय हुए एक कमजोर विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। मंगलवार रात तक यह विक्षोभ आगे निकल गया, जिसके बाद हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई। इसके असर से बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट आई। यहां रात के तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट आई। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुग्राम में 3.0 डिग्री गिर गया।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
फिलाहल एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और साथ लगते अफगानिस्तान के इलाकों पर मौजूद है। इसके असर से भी उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, जबकि हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में आंशिक बादलवाही ही देखने को मिलेगी। 4-5 दिसंबर के दौरान पंजाब से सटे इलाकों में सुबह के समय हल्का धुंध या कोहरा छाने की भी संभावना बन रही है। 6 से 9 दिसंबर के दौरान तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिलेगी। फिर 10 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बादलवाही होगी। उत्तरी मैदानी राज्यों में बारिश की गतिविधियां दिसंबर महीने के दूसरे पखवाड़े के बाद संभावना बन रही है।
ये रहा न्यूनतम तापमान
अंबाला-9.0
हिसार-4.0
करनाल-5.6
रोहतक-6.0
भिवानी-7.5
सिरसा-6.4
चरखी दादरी-8.8
फरीदाबाद-8.2
गुरुग्राम-3.5
जींद-5.5
कैथल-5.8
नूंह-8.2
पानीपत-6.9
सोनीपत-5.9
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। मंगलवार रात सक्रिय हुए एक कमजोर विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। मंगलवार रात तक यह विक्षोभ आगे निकल गया, जिसके बाद हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई। इसके असर से बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट आई। यहां रात के तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट आई। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुग्राम में 3.0 डिग्री गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे ऐसा रहेगा मौसम
फिलाहल एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और साथ लगते अफगानिस्तान के इलाकों पर मौजूद है। इसके असर से भी उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, जबकि हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में आंशिक बादलवाही ही देखने को मिलेगी। 4-5 दिसंबर के दौरान पंजाब से सटे इलाकों में सुबह के समय हल्का धुंध या कोहरा छाने की भी संभावना बन रही है। 6 से 9 दिसंबर के दौरान तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिलेगी। फिर 10 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बादलवाही होगी। उत्तरी मैदानी राज्यों में बारिश की गतिविधियां दिसंबर महीने के दूसरे पखवाड़े के बाद संभावना बन रही है।
ये रहा न्यूनतम तापमान
अंबाला-9.0
हिसार-4.0
करनाल-5.6
रोहतक-6.0
भिवानी-7.5
सिरसा-6.4
चरखी दादरी-8.8
फरीदाबाद-8.2
गुरुग्राम-3.5
जींद-5.5
कैथल-5.8
नूंह-8.2
पानीपत-6.9
सोनीपत-5.9