{"_id":"69470cedc8ac197edb05bdde","slug":"a-fire-broke-out-in-a-shoe-factory-nine-factories-have-burned-down-in-nine-days-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119677-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: जूता फैक्टरी में लगी आग, नौ दिनों में 9 फैक्टरियां जलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: जूता फैक्टरी में लगी आग, नौ दिनों में 9 फैक्टरियां जलीं
विज्ञापन
फोटो 60: जूता फैक्ट्री में लगी आग। स्रोत विभाग
विज्ञापन
बहादुरगढ़। आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-ए में जूता फैक्टरी में आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है। नौ दिनों में नौ फैक्टरियों में आग की घटना हुई है। शनिवार की सुबह एमआईई पार्ट-ए में स्थित संभावी इंटरप्राइजेज में आग लग गई। दमकल की पांच गाडि़यों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी माल जलकर राख हो चुका था।
मशीनों और भवन को भी बेहद नुकसान पहुंचा है। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। वीरवार को भी एमआईई पार्ट-ए स्थित सोनिका प्राइवेट लिमिटेड में आग लगी थी जिसमें काफी नुकसान हुआ।
शुक्रवार की सुबह पार्ट-ए में ही स्थित एसएसआरए जूता फैक्टरी में आग लगी थी। दमकल विभाग की 17 गाडि़यों से 68 कर्मियों ने 12 घंटे में काबू पाया। वहीं शुक्रवार की रात को एचएसआईडीसी सेक्टर 17 स्थित दो जूता फैक्ट्रियों में भी आग से नुकसान हुआ।
आग लगने के कारण मालिकों को नुकसान हो रहा है और शहर में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दूसरी तरफ दमकल कर्मियों को भी लगातार भागदौड़ कर रही है।
नौ दिनों में नौ फैक्टरियों में आग
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-दो 12 दिसंबर को चार फैक्टरियों में आग लगी थी। इसमें एक जूते-चप्पल, दो प्लास्टिक दाना और एक थर्माकोल की फैक्टरी शामिल थी। 18 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-ए में स्थित जूता फैक्टरी में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी। 19 दिसंबर को तीन जूता फैक्टरियों में आग लग गई। वहीं 20 दिसंबर की सुबह भी एक जूता फैक्टरी में आग लगी।
वर्जन
शनिवार सुबह फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर की गाड़ियां तुरंत आग बुझाने के लिए पहुंच गई थी। आग क्यों लग रही है। इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है।
रविंद्र कुमार, फायर अधिकारी, बहादुरगढ़।
Trending Videos
मशीनों और भवन को भी बेहद नुकसान पहुंचा है। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। वीरवार को भी एमआईई पार्ट-ए स्थित सोनिका प्राइवेट लिमिटेड में आग लगी थी जिसमें काफी नुकसान हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार की सुबह पार्ट-ए में ही स्थित एसएसआरए जूता फैक्टरी में आग लगी थी। दमकल विभाग की 17 गाडि़यों से 68 कर्मियों ने 12 घंटे में काबू पाया। वहीं शुक्रवार की रात को एचएसआईडीसी सेक्टर 17 स्थित दो जूता फैक्ट्रियों में भी आग से नुकसान हुआ।
आग लगने के कारण मालिकों को नुकसान हो रहा है और शहर में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दूसरी तरफ दमकल कर्मियों को भी लगातार भागदौड़ कर रही है।
नौ दिनों में नौ फैक्टरियों में आग
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-दो 12 दिसंबर को चार फैक्टरियों में आग लगी थी। इसमें एक जूते-चप्पल, दो प्लास्टिक दाना और एक थर्माकोल की फैक्टरी शामिल थी। 18 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-ए में स्थित जूता फैक्टरी में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी। 19 दिसंबर को तीन जूता फैक्टरियों में आग लग गई। वहीं 20 दिसंबर की सुबह भी एक जूता फैक्टरी में आग लगी।
वर्जन
शनिवार सुबह फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर की गाड़ियां तुरंत आग बुझाने के लिए पहुंच गई थी। आग क्यों लग रही है। इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है।
रविंद्र कुमार, फायर अधिकारी, बहादुरगढ़।