{"_id":"69470e1a6249616d330bd967","slug":"two-guards-and-a-scrap-dealer-arrested-in-connection-with-theft-of-goods-from-the-company-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119671-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: कंपनी से सामान चोरी के मामले में दो गार्ड और कबाड़ी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: कंपनी से सामान चोरी के मामले में दो गार्ड और कबाड़ी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। पुलिस चौकी मांडोठी की टीम ने कंपनी से कॉपर रोल चोरी करने के मामले में जसवंत निवासी हसनगढ़, रोहतक और सुनील निवासी फिरोजपुर, उत्तर प्रदेश सहित एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी मांडोठी उपनिरीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि योगेश निवासी दिल्ली ने शिकायत दी थी कि उनकी एक कंपनी गांव भापड़ौदा में स्थित है जहां से 11 दिसंबर की रात कॉपर रोल चोरी हुए थे।
शिकायत पर थाना आसौदा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान चौकी की टीम ने कंपनी की सुरक्षा में तैनात दो गार्डों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया। गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सोमा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी किया गया कॉपर रोल उन्होंने एक कबाड़ी को बेच दिया था।
आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कबाड़ी जाहिद हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी के समान को बेचकर की रकम में से 1,10,000 नकद बरामद किए गए। तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दोबारा अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
शिकायत पर थाना आसौदा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान चौकी की टीम ने कंपनी की सुरक्षा में तैनात दो गार्डों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया। गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सोमा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी किया गया कॉपर रोल उन्होंने एक कबाड़ी को बेच दिया था।
आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कबाड़ी जाहिद हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी के समान को बेचकर की रकम में से 1,10,000 नकद बरामद किए गए। तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दोबारा अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।