{"_id":"69470e51854da1d4c30574f3","slug":"brick-prices-have-surgedthe-price-has-reached-7000-rupees-per-thousand-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1003-119658-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: ईंट के दामों में उछाल...7000 रुपये प्रति हजार हुई कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: ईंट के दामों में उछाल...7000 रुपये प्रति हजार हुई कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन
बादली।
जुलाई माह में बंद हुई ईंट भट्टों की चिमनियां अब मार्च में शुरू होंगी। पिछले दो माह में प्रति हजार ईंट पर 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ईंट भट्टों पर स्टॉक भी कम हो रहा है। ऐसे में अभी अगले तीन माह में ईंटों के दाम बढ़ने की संभावनाएं बनी हैं। ईंट के दामों में आए उछाल के कारण आम आदमी के लिए मकान बनाना महंगा हो गया है।
एनजीटी के निर्देश पर जिग जैग प्रणाली के ईंट-भट्ठा की चिमनियां पहली मार्च से शुरू होंगी। ऐसे में भट्ठा मालिक को अपने स्टॉक से ही ईंटों के बिक्री करनी है जिसके चलते प्रति हजार पर 600 से 800 रुपए बढ़ा दिए हैं।
क्षेत्र में 200 से ज्यादा ईंट भट्ठे हैं। सभी भट्ठे जिग जैग से संचालित होने के चलते पहली मार्च तक एनजीटी की आदेशानुसार बंद हैं। वहीं लंबे समय तक बारिश होने से कच्ची ईंटों का पत्थाई कार्य भी बाधित रहा है। इस बार जलभराव के चलते मिट्टी के दाम बढ़े है। हर 15 दिनों में ईंट के रेट बढ़ते जा रहे हैं।
ईंट भट्ठा पर 6,400 रुपए प्रति हजार मिलने वाली ईंटें 7 हजार के पार हो गई हैं।
नए सीजन पर भी पड़ेगी महंगाई की मार
एक ओर जहां मिट्टी के दाम बढ़ गए और वहीं कोयले पर पांच प्रतिशत जीएसटी को संशोधित दरों के तहत अब 18 फीसदी लगा दिया है। भट्ठा मालिक मिट्टी और कोयला की नई खरीदारी करेंगे तो महंगी मिलेगी।
Trending Videos
जुलाई माह में बंद हुई ईंट भट्टों की चिमनियां अब मार्च में शुरू होंगी। पिछले दो माह में प्रति हजार ईंट पर 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ईंट भट्टों पर स्टॉक भी कम हो रहा है। ऐसे में अभी अगले तीन माह में ईंटों के दाम बढ़ने की संभावनाएं बनी हैं। ईंट के दामों में आए उछाल के कारण आम आदमी के लिए मकान बनाना महंगा हो गया है।
एनजीटी के निर्देश पर जिग जैग प्रणाली के ईंट-भट्ठा की चिमनियां पहली मार्च से शुरू होंगी। ऐसे में भट्ठा मालिक को अपने स्टॉक से ही ईंटों के बिक्री करनी है जिसके चलते प्रति हजार पर 600 से 800 रुपए बढ़ा दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र में 200 से ज्यादा ईंट भट्ठे हैं। सभी भट्ठे जिग जैग से संचालित होने के चलते पहली मार्च तक एनजीटी की आदेशानुसार बंद हैं। वहीं लंबे समय तक बारिश होने से कच्ची ईंटों का पत्थाई कार्य भी बाधित रहा है। इस बार जलभराव के चलते मिट्टी के दाम बढ़े है। हर 15 दिनों में ईंट के रेट बढ़ते जा रहे हैं।
ईंट भट्ठा पर 6,400 रुपए प्रति हजार मिलने वाली ईंटें 7 हजार के पार हो गई हैं।
नए सीजन पर भी पड़ेगी महंगाई की मार
एक ओर जहां मिट्टी के दाम बढ़ गए और वहीं कोयले पर पांच प्रतिशत जीएसटी को संशोधित दरों के तहत अब 18 फीसदी लगा दिया है। भट्ठा मालिक मिट्टी और कोयला की नई खरीदारी करेंगे तो महंगी मिलेगी।