{"_id":"69470d7f45943d1daf0ff14f","slug":"a-large-crowd-of-cow-protectors-gathered-on-the-second-day-of-the-annual-festival-at-the-jakhoda-treatment-center-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119672-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: जाखोदा उपचार केंद्र के वार्षिक उत्सव में दूसरे दिन लगी गोसेवकों की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: जाखोदा उपचार केंद्र के वार्षिक उत्सव में दूसरे दिन लगी गोसेवकों की भीड़
विज्ञापन
फोटो 55: कार्यक्रम में रागिनी प्रस्तुत करते कलाकार। स्रोत समिति
विज्ञापन
बहादुरगढ़। गो एवं वन्य जीव उपचार केंद्र जाखोदा में चल रहे वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को गोसेवकों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन के साथ की गई। हवन के पश्चात नीरज भाटी एंड पार्टी (ग्रेटर नोएडा) की ओर हरियाणवी सांस्कृतिक रागनियों की सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर बेसहारा व पीड़ित गोवंश की सेवा के लिए दानदाताओं का तांता लगा रहा। दान देने वालों में प्रेमानंद महाराज वृंदावन, चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी, श्री श्याम पिकअप यूनियन, प्रकाश दलाल हिरण कूदना, सुरेन्द्र राठी, सुरेश डागर सहित अन्य गौसेवक शामिल रहे।
चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि भारत में गाय को देवी का दर्जा प्राप्त है और उसमें देवताओं का वास माना गया है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर गायों की विशेष पूजा की जाती है। उन्होंने गाय के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया।
गोधन सेवा समिति ने सभी गोसेवकों से वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन रविवार को अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
फोटो 55:
फोटो 56:
Trending Videos
इस अवसर पर बेसहारा व पीड़ित गोवंश की सेवा के लिए दानदाताओं का तांता लगा रहा। दान देने वालों में प्रेमानंद महाराज वृंदावन, चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी, श्री श्याम पिकअप यूनियन, प्रकाश दलाल हिरण कूदना, सुरेन्द्र राठी, सुरेश डागर सहित अन्य गौसेवक शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि भारत में गाय को देवी का दर्जा प्राप्त है और उसमें देवताओं का वास माना गया है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर गायों की विशेष पूजा की जाती है। उन्होंने गाय के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया।
गोधन सेवा समिति ने सभी गोसेवकों से वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन रविवार को अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
फोटो 55:
फोटो 56:

फोटो 55: कार्यक्रम में रागिनी प्रस्तुत करते कलाकार। स्रोत समिति