{"_id":"6941c2e9969d8379f1039b92","slug":"a-new-government-bus-service-has-been-launched-from-beri-bus-stand-to-rohtak-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-129528-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: बेरी बस अड्डा से रोहतक के लिए चलाई नई रोडवेज बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: बेरी बस अड्डा से रोहतक के लिए चलाई नई रोडवेज बस
विज्ञापन
16jjrp14- बेरी का बस अड्डा। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। बेरी बस अड्डा से रोहतक के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से सुबह के समय में नई बस का संचालन किया है। इस रोडवेज बस के चलने से स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों व अन्य यात्रियों को सुविधा मिली है।
बेरी से रोहतक आने के लिए सुबह के समय ड्यूटी वालों और कॉलेज छात्रों की भीड़ रहती है। यात्रियों को लंबे समय तक बस का इंतजार करना पड़ता है। कई बार बसों में इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती। विभाग ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज बस का संचालन किया है।
बेरी बस अड्डा से रोहतक के लिए इससे पहले अलग-अलग समय अनुसार करीब पांच रोडवेज बसें चलती थी लेकिन सुबह के समय में लोगों की तरफ से बस काे चलाए जाने की मांग थी। इस रोडवेज बस के चलने से बेरी क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को फायदा हुआ है।
वर्जन
बेरी के बस अड्डा से रोहतक के लिए मांग अनुसार सुबह के समय में रोडवेज बस का संचालन किया है। इस बस के माध्यम से बेरी यात्रियों के साथ-साथ स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थी भी सफर कर रहे हैं।
संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर
Trending Videos
बेरी से रोहतक आने के लिए सुबह के समय ड्यूटी वालों और कॉलेज छात्रों की भीड़ रहती है। यात्रियों को लंबे समय तक बस का इंतजार करना पड़ता है। कई बार बसों में इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती। विभाग ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज बस का संचालन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेरी बस अड्डा से रोहतक के लिए इससे पहले अलग-अलग समय अनुसार करीब पांच रोडवेज बसें चलती थी लेकिन सुबह के समय में लोगों की तरफ से बस काे चलाए जाने की मांग थी। इस रोडवेज बस के चलने से बेरी क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को फायदा हुआ है।
वर्जन
बेरी के बस अड्डा से रोहतक के लिए मांग अनुसार सुबह के समय में रोडवेज बस का संचालन किया है। इस बस के माध्यम से बेरी यात्रियों के साथ-साथ स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थी भी सफर कर रहे हैं।
संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर