महेंद्रगढ़। उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजय यादव ने शहर के सभी कीटनाशक विक्रेताओं को चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी के सभी उर्वरकों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने वीरवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय महेंद्रगढ़ में कीटनाशक विक्रेताओं के साथ की आयोजित बैठक में दिए। आयोजित की।
उन्होंने कहा कि इस कंपनी के त्रुटिपूर्ण व्यापार एवं बार-बार रिकॉर्ड मांगे जाने पर उपलब्ध न कराने पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस बैठक में उपमंडल महेंद्रगढ़ क्षेत्र के अधीन आने वाले करीब 115 डिलरों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कंपनी को प्रदेश में कीटनाशकों व संबंधित उत्पादों की बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद करने और एक सप्ताह में सभी बिक्री केंद्रों से स्टॉक उठाने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यालय से आदेश जारी होते ही महेंद्रगढ़ कृषि विभाग ने बैठक कर कंपनी से जुड़े सभी विक्रेताओं को इस कंपनी के स्टॉक की बिक्री पर रोक लगाने व स्टॉक को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। डॉ. अजय यादव ने कहा कि तय समय सीमा के बाद भी किसी भी दुकान व गोदाम पर स्टॉक व बिक्री की शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।