{"_id":"693b114b1ad076fd06077634","slug":"lack-of-parking-on-sabji-mandi-road-is-creating-traffic-jams-bahadurgarh-news-c-17-rtk1051-776470-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: सब्जी मंडी रोड पर पार्किंग के अभाव में बन रही जाम की स्थिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: सब्जी मंडी रोड पर पार्किंग के अभाव में बन रही जाम की स्थिति
विज्ञापन
फोटो संख्या:74- सब्जी मंडी रोड पर लगा जाम---संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर के सब्जी मंडी मार्ग पर पार्किंग नहीं होने के कारण जाम लगा रहता है। पार्किंग के अभाव में प्रतिदिन सड़को के किनारे 400 से अधिक वाहन खड़े रहते है। बाजार में सामान लेने आने वाले लोग पार्किंग नहीं होने के कारण अपने वाहन का दुकानों के सामने खड़ा कर देते है जिससे जाम की स्थिति बन रही है।
नग पालिका को शहर में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। दिन प्रतिदिन शहर में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है।
लोगो जाम के कारण दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की अनियमित पार्किंग से दिनभर अव्यवस्था रहती है जिससे पैदल चलने वालों से लेकर दुकानदारों तक सभी परेशान हैं।
बॉक्स
जब बाजार में सामान लेने के लिए जाते है सब्जी मंडी दुकानों के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग पार्किंग नही होने के कारण अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ कर देते है। इसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-दिनेश शर्मा, राहगीर
बॉक्स
नगर पालिका को शहर में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। पार्किंग बनने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके साथ-साथ जाम से भी राहत मिल सकेगी। सब्जी मंडी रोड पर सुबह के समय सबसे अधिक भीड़ रहती है। -ढिल्लु, दुकानदार
-- -- -- -- --
- वर्जनः
शहर में शीघ्र ही पार्किंग बनाई जाएगी। शहर में पांच जगह पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। शीघ्र है टेंडर प्रक्रिया करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग बनने के बाद जाम मुक्त होगा। शहरवासियों को किसी प्रकार परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-रमेश सैनी, नगर पालिका प्रधान, महेंदगढ़
Trending Videos
नग पालिका को शहर में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। दिन प्रतिदिन शहर में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगो जाम के कारण दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की अनियमित पार्किंग से दिनभर अव्यवस्था रहती है जिससे पैदल चलने वालों से लेकर दुकानदारों तक सभी परेशान हैं।
बॉक्स
जब बाजार में सामान लेने के लिए जाते है सब्जी मंडी दुकानों के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग पार्किंग नही होने के कारण अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ कर देते है। इसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-दिनेश शर्मा, राहगीर
बॉक्स
नगर पालिका को शहर में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। पार्किंग बनने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके साथ-साथ जाम से भी राहत मिल सकेगी। सब्जी मंडी रोड पर सुबह के समय सबसे अधिक भीड़ रहती है। -ढिल्लु, दुकानदार
- वर्जनः
शहर में शीघ्र ही पार्किंग बनाई जाएगी। शहर में पांच जगह पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। शीघ्र है टेंडर प्रक्रिया करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग बनने के बाद जाम मुक्त होगा। शहरवासियों को किसी प्रकार परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-रमेश सैनी, नगर पालिका प्रधान, महेंदगढ़

फोटो संख्या:74- सब्जी मंडी रोड पर लगा जाम---संवाद- फोटो : 1

फोटो संख्या:74- सब्जी मंडी रोड पर लगा जाम---संवाद- फोटो : 1