{"_id":"69768022ccb8b33db802be1a","slug":"bus-traveling-through-the-city-fined-for-traffic-violation-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-131008-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: शहर के अंदर से जा रही बस, काटे चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: शहर के अंदर से जा रही बस, काटे चालान
विज्ञापन
25jjrp16- झज्जर। शहर के बीकानेर चौक से होकर जाती निजी बस। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। मनाही के बावजूद बस चालक शहर के अंदर से बस लेकर जा रहे हैं। यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दो से तीन बस चालकों के चालान भी किए हैं। इसके बावजूद नियम तोड़ने का सिलसिला जारी है।
यादव धर्मशाला से छिक्कारा चौक तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है। इसके चलते इस रोड से वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। लेकिन चालक मनमानी कर रहे हैं। यातायात पुलिस बस संचालकों व रोडवेज महाप्रबंधक को शहर से बस नहीं ले जाने के लिए पत्र भी लिख चुकी है।
मनमानी के चलते शहर के अंदर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते यातायात पुलिस ने शहर के अंदर बसों व बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई थी। इसके चलते कई बार छोटे वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यातायात प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि शहर में बसों के आवागमन पर रोक है।
जो नहीं मान रहा उनके चालान किए जा रहे हैं। अभी शहर के अंदर से बस लेकर जाने वाले दो से तीन बस चालकों के चालान किए गए हैं।
Trending Videos
यादव धर्मशाला से छिक्कारा चौक तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है। इसके चलते इस रोड से वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। लेकिन चालक मनमानी कर रहे हैं। यातायात पुलिस बस संचालकों व रोडवेज महाप्रबंधक को शहर से बस नहीं ले जाने के लिए पत्र भी लिख चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनमानी के चलते शहर के अंदर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते यातायात पुलिस ने शहर के अंदर बसों व बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई थी। इसके चलते कई बार छोटे वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यातायात प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि शहर में बसों के आवागमन पर रोक है।
जो नहीं मान रहा उनके चालान किए जा रहे हैं। अभी शहर के अंदर से बस लेकर जाने वाले दो से तीन बस चालकों के चालान किए गए हैं।