सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   The BJP government was formed with the support of the Bairagi community: Dr. Arvind

बैरागी समाज की भूमिका से बनी भाजपा सरकार : डॉ. अरविंद

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
The BJP government was formed with the support of the Bairagi community: Dr. Arvind
25jjrp15- बैरागी समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मौजूद कैबिनेट मंत्री
विज्ञापन
झज्जर। निजी गार्डन में बैरागी समाज की ओर से आयोजित जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। तीसरी बार सरकार बनने और नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने में बैरागी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Trending Videos

कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया और मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने कहा कि अब यह सरकार केवल भाजपा की नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की साझेदारी वाली सरकार है।
विज्ञापन
विज्ञापन

डॉ. शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज की मजबूती शिक्षित बच्चों से आती है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि लडक़े-लड़कियों दोनों की शिक्षा पर समान ध्यान दें और नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दें। उन्होंने समाज के होनहार विद्यार्थियों और सफल अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
बैरागी समाज द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि झज्जर शहर में बैरागी समाज के लिए धर्मशाला निर्माण के लिए लगभग दो हजार वर्ग गज भूमि उपलब्ध कराना पूरी तरह जायज मांग है।
उन्होंने जिला प्रशासन, उपायुक्त और संबंधित विभागों को निर्देश देने की बात कही कि उपलब्ध भूमि चिह्नित कर समाज को आवेदन प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि भूमि उपलब्ध होते आर्थिक सहयोग किया जाएगा। वीर बंदा बैरागी की स्मृति में एक चौक का नामकरण किए जाने की मांग पर भी सहमति जताई। नगर परिषद स्तर पर प्रस्ताव लाकर इसे शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार बैरागी ने कहा कि बैरागी समाज सदैव राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भी शिरकत की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी, नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, नगर पार्षद मिथुन शर्मा, कुलदीप सिंह, केशव सिंगल, आनंद सागर, सेवानिवृत्त डीएसपी बसंत स्वामी, उपस्थित थे।
केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे हरियाणा में यज्ञ, हवन, रक्तदान शिविर, फल वितरण एवं सेवा कार्य किए जा रहे हैं। झज्जर में आयोजित रक्तदान शिविर में 100 से अधिक युवाओं की ओर से रक्तदान किया जाना समाज की सेवा भावना का परिचायक है। इस दौरान उन्होंने केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed