{"_id":"6914f229c0b74c30b503a142","slug":"college-going-girls-in-gochhi-and-sheriya-villages-got-roadways-bus-facility-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-128245-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: गोच्छी व शेरिया गांव में काॅलेज जाने वाली लड़कियों को मिली रोडवेज बस सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: गोच्छी व शेरिया गांव में काॅलेज जाने वाली लड़कियों को मिली रोडवेज बस सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
12jjrp07- झज्जर। शहर के सामान्य बस अड्डा में खड़ी बसें। संवाद
- फोटो : samvad
विज्ञापन
झज्जर। जिले के गांव गोच्छी और शेरिया से रोहतक कॉलेज में जाने वाली लड़कियों को भी अब रोडवेज बस की सुविधा मिल रही है। ग्राम सरपंच की मांग के अनुसार दोनों गांव में रोडवेज बस को लड़कियों की सुविधा के लिए चलाया गया है।
रोडवेज विभाग झज्जर की तरफ से अलग-अलग रूटों पर काॅलेज जाने वाली लड़कियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। अब रोडवेज विभाग झज्जर ने जिले के गांव गोच्छी और शेरिया से रोहतक कॉलेज में जाने वाली लड़कियों के लिए भी बस का संचालन किया है।
रोडवेज की एक बस गांव डीघल, धांधलान व अन्य गांव से लड़कियों को बैठाकर रोहतक काॅलेज तक लेकर जाती थी ताकि लड़कियां सुरक्षित और सही समय पर काॅलेज में पहुंच सकें। अब यह रोडवेज बस दो गांव गोच्छी व शेरिया से भी रोहतक काॅलेज में जाने वाली लड़कियों को बैठाकर लेकर जा रही हैं।
ग्राम सरपंच की मांग अनुसार दोनों गांव में रोडवेज विभाग की तरफ से बस का संचालन किया गया है। रोडवेज की बसों में काॅलेज जाने वाली लड़कियां सुरक्षित माहौल में पहुंच रहीं हैं। रोडवेज की बसों में काॅलेज जाने वाली लड़कियां निशुल्क सफर कर रही हैं।
जिले के गांव से कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए अलग-अलग रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन किया जा रहा है। रोडवेज की बसों में लड़कियों को सुरक्षित माहौल में काॅलेज तक पहुंचाया जा रहा है। गांव गोच्छी व शेरिया में मांग अनुसार काॅलेज जाने वाली लड़कियों के लिए रोडवेज बस का संचालन किया है।
- संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर
Trending Videos
रोडवेज विभाग झज्जर की तरफ से अलग-अलग रूटों पर काॅलेज जाने वाली लड़कियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। अब रोडवेज विभाग झज्जर ने जिले के गांव गोच्छी और शेरिया से रोहतक कॉलेज में जाने वाली लड़कियों के लिए भी बस का संचालन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज की एक बस गांव डीघल, धांधलान व अन्य गांव से लड़कियों को बैठाकर रोहतक काॅलेज तक लेकर जाती थी ताकि लड़कियां सुरक्षित और सही समय पर काॅलेज में पहुंच सकें। अब यह रोडवेज बस दो गांव गोच्छी व शेरिया से भी रोहतक काॅलेज में जाने वाली लड़कियों को बैठाकर लेकर जा रही हैं।
ग्राम सरपंच की मांग अनुसार दोनों गांव में रोडवेज विभाग की तरफ से बस का संचालन किया गया है। रोडवेज की बसों में काॅलेज जाने वाली लड़कियां सुरक्षित माहौल में पहुंच रहीं हैं। रोडवेज की बसों में काॅलेज जाने वाली लड़कियां निशुल्क सफर कर रही हैं।
जिले के गांव से कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए अलग-अलग रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन किया जा रहा है। रोडवेज की बसों में लड़कियों को सुरक्षित माहौल में काॅलेज तक पहुंचाया जा रहा है। गांव गोच्छी व शेरिया में मांग अनुसार काॅलेज जाने वाली लड़कियों के लिए रोडवेज बस का संचालन किया है।
- संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर