{"_id":"6335de68ec2f8458fc522759","slug":"case-registered-against-four-in-case-of-woman-death-in-bahadurgarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़: महिला की मौत के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज, फंदा लगाने से हुई थी महिला की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बहादुरगढ़: महिला की मौत के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज, फंदा लगाने से हुई थी महिला की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 29 Sep 2022 11:36 PM IST
विज्ञापन
सार
छोटूराम नगर में फंदा लगाने से महिला की मौत हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को दी गई। गुरुवार को परिजन बहादुरगढ़ पहुंचे तो पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम नगर में फांसी का फंदा लगाने से हुई महिला की मौत के मामले में लाइनपार थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस ने गुरुवार को शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
गौरतलब है कि बुधवार को छोटूराम नगर में फंदा लगाने से रानी निवासी गांव हथौडा थाना पंचदेवरा जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश की मौत हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को दी गई। गुरुवार को परिजन बहादुरगढ़ पहुंचे तो पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पिता उदयपाल के बयान पर पति, जेठ व देवरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़: हरियाणा में 13 तो पंजाब में माननीयों के खिलाफ 99 आपराधिक मामले विचाराधीन, हाईकोर्ट को दी जानकारी
पुलिस को दिए बयान में ग्राम हथौड़ा थाना पंचदेवरा जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी उदयपाल ने बताया कि 23 मई 2021 को उन्होंने अपनी लड़की रानी की शादी अत्तर सिंह गांव गंगुपुरा जिला एटा, उत्तर प्रदेश के साथ की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था।
मगर सुसराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि उसकी लड़की के साथ मारपीट की जाती थी। उनकी लड़की ने पति अतर सिंह, जेठ टिंकू, देवर पृथ्वीराज व पवन की मारपीट व दहेज की मांग पूरी न होने के कारण तंग आकर फांसी लगा ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।