सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   one and quarter year old child died after falling into bucket father was warming himself by fire

खुशी मातम में बदली: बाल्टी में गिरने से सवा साल के मासूम की मौत; पिता सेंक रहे थे अलाव, मां बहन के घर गई थी

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 15 Jan 2026 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार

बहादुरगढ़ से सटे सराय औरंगाबाद गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सवा साल के आदित्य को खो चुके परिजन गहरे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मान रही है।

one and quarter year old child died after falling into bucket father was warming himself by fire
अस्पताल में बैठे में मृतक सवा साल के आदित्य के परिजन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक ओर परिवार मकर संक्रांति की खुशियां मना रहा था तो दूसरी ओर सवा साल का मासूम आदित्य बाल्टी में गिलास उठाने को झुका और उसमें गिर गया। इस दौरान उसकी बाल्टी में ही डूबकर मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Trending Videos


शहर से सटे सराय औरंगाबाद गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सवा साल के आदित्य को खो चुके परिजन गहरे सदमे में हैं। सूचना पर थाना सेक्टर-6 पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मान रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिता बाहर सेक रहे थे अलावा
पीड़ित परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला है और फिलहाल सराय औरंगाबाद में किराए पर रह रहा है। हादसे के वक्त बच्चे के पिता घर के बाहर अलाव सेंक रहे थे जबकि मां पास ही अपनी बहन के घर गई हुई थी। इसी दौरान मासूम बच्चा घर के अंदर बने कमरे में चला गया। कमरे में पानी से भरी बाल्टी रखी थी, जिसमें बच्चा असंतुलित होकर गिर पड़ा।

कुछ देर बाद मृतक आदित्य की मां भवानी जब घर पहुंची तो पिता से आदित्य के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वह अंदर कमरे में है। जब मां भवानी घर के अंदर आदित्य को देखने पहुंची तो वह बाल्टी के अंदर गिरा था और उसका मुंह बाल्टी में और पैर ऊपर थे। बाल्टी में एक गिलास गिरा हुआ था। आशंका है कि आदित्य गिलास से पानी ले रहा था और वह बाल्टी में गिर गया। उसे निकालने के दौरान ही यह हादसा हुआ है।

ले गए अस्पताल पर कुछ हाथ नहीं आया
परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आदित्य के पिता मदन सिंह पेंटिंग का काम करते हैं। जबकि माता गृहिणी हैं। परिवार में एक तीन वर्षीय बेटी सौम्या है।

अधिकारी के अनुसार
प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है। किसी तरह की आपराधिक आशंका सामने नहीं आई है, फिर भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। - जयभगवान, एसएचओ, थाना सेक्टर-6, बहादुरगढ़।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed