{"_id":"69767f58b4d802613b00b8b8","slug":"dr-arvind-sharma-met-with-the-family-of-martyr-mohit-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-131009-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: शहीद मोहित के परिजनों से मिले डॉ. अरविंद शर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: शहीद मोहित के परिजनों से मिले डॉ. अरविंद शर्मा
विज्ञापन
25jjrp14- गांव गिजाड़ौद में शहीद मोहित के आवास पर परिजनों को ढांढस बंधाते कैबिनेट मंत्री डॉ. अर
विज्ञापन
झज्जर। हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा रविवार को झज्जर जिले के गांव गिजाड़ौद पहुंचे और शहीद मोहित को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर होते हैं, जिनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है और यहां के नौजवान बचपन से ही शौर्य गाथाएं सुनकर बड़े होते हैं। वे मां भारती की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते।
कैबिनेट मंत्री ने शहीद मोहित के साथ शहीद हुए अन्य जवानों को भी नमन किया और उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य बताया। उन्होंने शहीद मोहित की पत्नी अंजलि, पिता सतपाल सिंह चौहान, माता रेखा देवी और छोटे भाई जितेंद्र को सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी मजबूती से शहीद परिवार के साथ खड़े हैं। मौके पर सरपंच नरेश कुमार, पार्षद मिथुन शर्मा, मुकुल कौशिक मौजूद रहे।
खाई में वाहन गिरने से हादसा
गौरतलब है कि शहीद मोहित करीब पांच वर्ष पहले भारतीय सेना की 72 आर्म्ड कोर में भर्ती हुए थे। शहादत के समय वे चार राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। तीन दिन पहले सेना का एक वाहन गहरी खाई में फिसल गया और इस हादसे में भारतीय सेना के दस जवान शहीद हो गए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है और यहां के नौजवान बचपन से ही शौर्य गाथाएं सुनकर बड़े होते हैं। वे मां भारती की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री ने शहीद मोहित के साथ शहीद हुए अन्य जवानों को भी नमन किया और उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य बताया। उन्होंने शहीद मोहित की पत्नी अंजलि, पिता सतपाल सिंह चौहान, माता रेखा देवी और छोटे भाई जितेंद्र को सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी मजबूती से शहीद परिवार के साथ खड़े हैं। मौके पर सरपंच नरेश कुमार, पार्षद मिथुन शर्मा, मुकुल कौशिक मौजूद रहे।
खाई में वाहन गिरने से हादसा
गौरतलब है कि शहीद मोहित करीब पांच वर्ष पहले भारतीय सेना की 72 आर्म्ड कोर में भर्ती हुए थे। शहादत के समय वे चार राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। तीन दिन पहले सेना का एक वाहन गहरी खाई में फिसल गया और इस हादसे में भारतीय सेना के दस जवान शहीद हो गए।