सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Every complainant who comes to police stations and outposts should be treated with courtesy: Logesh Kumar

थानों व चौकियों में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ शालीन व्यवहार हो : लोगेश कुमार

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:23 AM IST
विज्ञापन
Every complainant who comes to police stations and outposts should be treated with courtesy: Logesh Kumar
20jjrp01- थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेते पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार। स्रोत-पुलिस
विज्ञापन
झज्जर। पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने अधिकारियों को कहा कि थानों व चौकियों में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ शालीन व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वे अपने अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहते हुए सक्रिय पुलिसिंग को प्राथमिकता दें।
Trending Videos

पुलिस उपायुक्त ने शनिवार को झज्जर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रबंधकों एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित व निष्पक्ष समाधान पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उपायुक्त लोगेश कुमार ने कहा कि चोरी, नशा तस्करी, अवैध शराब, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर शीघ्र निपटान के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने और रात्रि पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधित अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए आमजन को जागरूक करने तथा साइबर शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र में समाज के गणमान्य व्यक्तियों, पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं के साथ संवाद स्थापित करने को कहा ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को और मजबूत किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed