{"_id":"697136bb06cee234db01c3a7","slug":"farmers-blocked-the-intersection-to-prevent-accidents-causing-inconvenience-to-motorists-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120507-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: डिजाइन और लाइटिंग के काम से किसान चौक किया बंद, वाहन चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: डिजाइन और लाइटिंग के काम से किसान चौक किया बंद, वाहन चालक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:57 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 80 : जाखौदा गांव में किसान चौक को किया गया बंद। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाखौदा गांव के पास स्थित किसान चौक के डिजाइन और लाइटिंग का काम हाेने से पुलिस प्रशासन की ओर से बंद किए जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बहादुरगढ़ की ओर से रोहतक जाने वाले लोगों को अब करीब चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। अब सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। बहादुरगढ़वासियों ने एसडीएम अभिनव सिवाच को चौक खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
वहीं डीसीपी मयंक मिश्रा का कहना है कि प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है। यदि यह सही नहीं रहता है तो रास्ता खोल दिया जाएगा। चौक बंद होने के बाद बहादुरगढ़ की ओर से रोहतक जाने वाले लोगों को लगभग चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
रोजाना 15 हजार से अधिक वाहन इस चौक से गुजरते हैं। ऐसे में यह फैसला आमजन के लिए परेशानी का कारण बन गया है। किसान चौक बंद किए जाने के विरोध में शहरवासियों ने बहादुरगढ़ के एसडीएम अभिनव सिवाच को ज्ञापन सौंपते हुए चौक को दोबारा खोलने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि किसान चौक शहर के बाईपास का सबसे अहम जंक्शन है और इसके बंद होने से यातायात का दबाव अन्य मार्गों पर बढ़ गया है। इससे हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। जाखौदा गांव निवासी सुमेर सिंह, जगदीश कुमार, सतबीर सिंह, कुनाल, विकास कुमार ने बताया कि चौक बंद होने के बाद अधिकतर वाहन चालक विपरीत दिशा में वाहन चला रहे हैं जो कभी भी बड़े सड़क हादसे का कारण बन सकता है।
ग्रामीणों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि रोजमर्रा के सफर में अनावश्यक देरी हो रही है। स्कूल बसों, एंबुलेंस और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि बड़े वाहनों को मोड़ने और सुरक्षित तरीके से निकालने में दिक्कतें आ रही हैं जिससे माल ढुलाई प्रभावित हो रही है।
लोगों ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाया कि व्यवस्था सुधारने के बजाय आम जनता को परेशान किया जा रहा है। उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए चौक को बंद करना अव्यावहारिक है। लोगों ने मांग की कि प्रशासन स्थायी और व्यावहारिक समाधान निकाले, ताकि यातायात भी सुचारू रहे और लोगों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े।
इंसेट
यातायात एडवाइजरी जारी
एसएचओ ट्रैफिक का कहना है कि शहर बहादुरगढ़ में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किसान चौक पर कार्य प्रगति पर है। यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील करती है कि वे बहादुरगढ़ से रोहतक की ओर जाते समय किसान चौक पर जाने से बचें क्योंकि वहां जाने पर आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बहादुरगढ़ बाईपास मार्ग का प्रयोग करें। इससे कार्यस्थल पर अनावश्यक यातायात जाम से बचा जा सकेगा और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों में सहयोग करें।
Trending Videos
बहादुरगढ़ की ओर से रोहतक जाने वाले लोगों को अब करीब चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। अब सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। बहादुरगढ़वासियों ने एसडीएम अभिनव सिवाच को चौक खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं डीसीपी मयंक मिश्रा का कहना है कि प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है। यदि यह सही नहीं रहता है तो रास्ता खोल दिया जाएगा। चौक बंद होने के बाद बहादुरगढ़ की ओर से रोहतक जाने वाले लोगों को लगभग चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
रोजाना 15 हजार से अधिक वाहन इस चौक से गुजरते हैं। ऐसे में यह फैसला आमजन के लिए परेशानी का कारण बन गया है। किसान चौक बंद किए जाने के विरोध में शहरवासियों ने बहादुरगढ़ के एसडीएम अभिनव सिवाच को ज्ञापन सौंपते हुए चौक को दोबारा खोलने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि किसान चौक शहर के बाईपास का सबसे अहम जंक्शन है और इसके बंद होने से यातायात का दबाव अन्य मार्गों पर बढ़ गया है। इससे हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। जाखौदा गांव निवासी सुमेर सिंह, जगदीश कुमार, सतबीर सिंह, कुनाल, विकास कुमार ने बताया कि चौक बंद होने के बाद अधिकतर वाहन चालक विपरीत दिशा में वाहन चला रहे हैं जो कभी भी बड़े सड़क हादसे का कारण बन सकता है।
ग्रामीणों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि रोजमर्रा के सफर में अनावश्यक देरी हो रही है। स्कूल बसों, एंबुलेंस और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि बड़े वाहनों को मोड़ने और सुरक्षित तरीके से निकालने में दिक्कतें आ रही हैं जिससे माल ढुलाई प्रभावित हो रही है।
लोगों ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाया कि व्यवस्था सुधारने के बजाय आम जनता को परेशान किया जा रहा है। उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए चौक को बंद करना अव्यावहारिक है। लोगों ने मांग की कि प्रशासन स्थायी और व्यावहारिक समाधान निकाले, ताकि यातायात भी सुचारू रहे और लोगों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े।
इंसेट
यातायात एडवाइजरी जारी
एसएचओ ट्रैफिक का कहना है कि शहर बहादुरगढ़ में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किसान चौक पर कार्य प्रगति पर है। यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील करती है कि वे बहादुरगढ़ से रोहतक की ओर जाते समय किसान चौक पर जाने से बचें क्योंकि वहां जाने पर आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बहादुरगढ़ बाईपास मार्ग का प्रयोग करें। इससे कार्यस्थल पर अनावश्यक यातायात जाम से बचा जा सकेगा और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों में सहयोग करें।

-फोटो 80 : जाखौदा गांव में किसान चौक को किया गया बंद। संवाद