Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
Strict action against property tax and development charge defaulters in Bahadurgarh; Municipal Council seals 11 shops and buildings
{"_id":"6971e7c0dd21438c680b3bde","slug":"video-strict-action-against-property-tax-and-development-charge-defaulters-in-bahadurgarh-municipal-council-seals-11-shops-and-buildings-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज डिफॉल्टरों पर सख्ती, नगर परिषद ने 11 दुकानों-भवनों को किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज डिफॉल्टरों पर सख्ती, नगर परिषद ने 11 दुकानों-भवनों को किया सील
बहादुरगढ़ नगर परिषद ने प्रॉपर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज जमा न करने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम अभिनव सिवाच की मौजूदगी में शहर के विभिन्न इलाकों में कुल 11 दुकानों और भवनों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद बकाया राशि नहीं भरने पर की गई।नगर परिषद ने बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है।
पटेल नगर, उद्योग नगर, छोटूराम नगर और श्याम जी कॉम्प्लेक्स सहित कई प्रमुख इलाकों में सीलिंग की गई। एसडीएम अभिनव सिवाच ने डिफॉल्टरों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज जमा करा लें, अन्यथा सीलिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और सख्त कार्रवाई बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी घर, दुकान या इमारत का निर्माण शुरू करने से पहले नक्शा पास कराना अनिवार्य है। बिना अनुमति के निर्माण अवैध माना जाएगा और ऐसी संपत्तियों पर सीलिंग के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी होगी।
गौरतलब है कि बुधवार को डिप्टी कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बहादुरगढ़ में अतिक्रमण हटाने, अवैध प्लॉटिंग रोकने और गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। नगर परिषद की यह कार्रवाई उसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे शहर में अनियमित निर्माण और टैक्स चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।