{"_id":"69719c8f26774035da0e4d6d","slug":"two-died-in-factory-fire-bahadurgarh-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा: फैक्टरी में आग लगने से दो लोग जिंदा जले, सुबह साढ़े चार बजे भड़की आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा: फैक्टरी में आग लगने से दो लोग जिंदा जले, सुबह साढ़े चार बजे भड़की आग
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार
आग वीरवार सुबह साढ़े 4 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाया। फैक्टरी में जूते का अपर बनता था।
बहादुरगढ़ की फैक्टरी में लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बहादुरगढ़ के एमआईई पार्ट ए स्थित प्लाट नंबर 817 नंबर में चल रही उत्कर्ष इंटरप्राइजिज फैक्टरी में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों की पहचान आतावरिस और शोएब के रूप में हुई है।
Trending Videos
घायल यूपी के हरदोई का रहने वाला 22 वर्षीय आरिफ पुत्र अब्दुल है। आग वीरवार सुबह साढ़े 4 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाया। फैक्टरी में जूते का अपर बनता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। इस कंपनी का मालिक दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी नितेश गुप्ता है। पुलिस मौके पर पहुंची हुई और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, तीन लोग रात को फैक्ट्री में सो गए थे, इनमें आग लगने के बाद आरिफ ने दूसरे फ्लोर से साइड वाली फैक्ट्री में कूदकर अपनी जान बचाई। वह जेजे अस्पताल में भर्ती है। उसके हाथ, पैर और सिर में चोट आई है। फैक्ट्री में रखी एक ई रिक्शा ही जल गई। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अतावरिस व 40 वर्षीय शोएब के रूप में हुई है। शोएब शादीशुदा था और परिवार गांव में रहता है। दोनों हरदोई के पाली के रहने वाले है। वह यहां पर दो दिन पहले ही आया था। घायल आरिफ हरदोई के असमदा गांव का रहने वाला है।