{"_id":"6971394fe13cc9f65f0620e3","slug":"plots-under-the-cm-rural-housing-scheme-were-distributed-to-influential-people-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1003-120518-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: रसूखदारों को बांट दिए सीएम ग्रामीण आवास योजना के प्लॉट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: रसूखदारों को बांट दिए सीएम ग्रामीण आवास योजना के प्लॉट
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बादली (बहादुरगढ़)। गुभाना गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवंटित होने वाली 100-100 गज प्लॉट की सूची पर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि कई पंचायत सदस्य, उनके रिश्तेदारों और रसूखदार लोगों को पात्रता सूची में शामिल कर लिया गया है जबकि रेहड़ी लगाने वाले गरीब तबके के लोग लिस्ट से बाहर हैं। कई ग्रामीणों ने इस मामले में सीएम से लेकर जिला उपायुक्त को शिकायत भेजी है।
गुभाना गांव के दीपक, सरोज और लाडो ने बताया है कि पिछले सप्ताह ग्राम सभा की बैठक के दौरान गरीब परिवारों को प्लाॅट आवंटन योजना का लाभ देने के लिए सूची जारी की गई थी। इसमें गांव के 28 परिवारों को पात्र घोषित किया गया है। आरोप है कि इसमें तीन पंचायत सदस्य, कई पंचायत सदस्य के रिश्तेदार और जमींदार लोगों के नाम शामिल हैं। वहीं, गरीब तबके के पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया गया है।
ग्राम पंचायत सदस्य विक्रम ने भी पात्रता लिस्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है, ग्राम पंचायत के 15 पंच में से पांच पंच और उनके परिवार के सदस्यों को योजना में शामिल किया गया है। यही नहीं कई रसूखदार परिवारों के नाम भी इस सूची में हैं।
गांव के राजपाल, अनिल और देवेंद्र ने आरोप लगाया है कि पंचायत विभाग ने बड़े जमींदारों को सरकारी योजना के प्लॉट आवंटित कर दिए जबकि कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को नजरअंदाज किया गया है। ग्रामीणों ने दोबारा सर्वे करवाकर सूची जारी करने की मांग उठाई है।
रेहड़ी वाला रह गया, दुकानदार बन गया पात्र
गांव के रणबीर ने बताया है कि वह 15 सालों से रेहड़ी लगाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। उनके पास छोटा मकान है। इसके बावजूद उन्हें साधन संपन्न दिखाकर प्लॉट का लाभ नहीं दिया गया। दूसरी तरफ, बड़े और पक्के मकान में दुकान चलाने वाले दुकानदारों को इस सूची में शामिल किया गया है।
359 लोगों ने किया था योजना के तहत आवेदन
गुभाना गांव से मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए 359 परिवारों ने आवेदन किया था। इनमें से मात्र 28 परिवारों को योजना का लाभ दिया गया है। योजना के तहत गांव की पंचायत जमीन में 100-100 वर्ग गज के प्लाॅट मिलेंगे।
क्या कहते हैं ग्रामीण-
-प्लाॅट आवंटन सूची में पांच मेंबर या उनके परिवार के सदस्यों के भी नाम हैं। पात्रता सूची में उनके नाम के सामने कच्चा मकान दिखाया गया है जबकि गांव में इन लोगों के मकान पक्के हैं। जांच होगी तो हम सबके नाम प्रशासन के सामने रखेंगे।
-विक्रम, शिकायतकर्ता पंच, गांव गुभाना
.............
-प्लाॅट आवंटन सूची में तीन पंचायत सदस्यों के नाम हैं। इनमें से दो पंच महिलाएं हैं, जो विधवा और गरीब स्थिति में हैं। सूची पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के सर्वे के बाद तैयार की गई थी। इसमें सरपंच की भागीदारी नहीं है। सूची में पंच को शामिल किया जा सकता है या नहीं, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
-मोंटी, सरपंच प्रतिनिधि।
..............
वर्जन-
-गुभाना गांव के ग्रामीणों की ओर से सूची पर एतराज जताया गया है। सूची निष्पक्ष और पात्र लोगों पर सर्वे के बाद बनाई गई है। इसके बाद भी किसी प्रकार का एतराज है तो दोबारा से जांच और सर्वे होगा। पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
-सुमित बेनीवाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बादली।
Trending Videos
गुभाना गांव के दीपक, सरोज और लाडो ने बताया है कि पिछले सप्ताह ग्राम सभा की बैठक के दौरान गरीब परिवारों को प्लाॅट आवंटन योजना का लाभ देने के लिए सूची जारी की गई थी। इसमें गांव के 28 परिवारों को पात्र घोषित किया गया है। आरोप है कि इसमें तीन पंचायत सदस्य, कई पंचायत सदस्य के रिश्तेदार और जमींदार लोगों के नाम शामिल हैं। वहीं, गरीब तबके के पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम पंचायत सदस्य विक्रम ने भी पात्रता लिस्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है, ग्राम पंचायत के 15 पंच में से पांच पंच और उनके परिवार के सदस्यों को योजना में शामिल किया गया है। यही नहीं कई रसूखदार परिवारों के नाम भी इस सूची में हैं।
गांव के राजपाल, अनिल और देवेंद्र ने आरोप लगाया है कि पंचायत विभाग ने बड़े जमींदारों को सरकारी योजना के प्लॉट आवंटित कर दिए जबकि कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को नजरअंदाज किया गया है। ग्रामीणों ने दोबारा सर्वे करवाकर सूची जारी करने की मांग उठाई है।
रेहड़ी वाला रह गया, दुकानदार बन गया पात्र
गांव के रणबीर ने बताया है कि वह 15 सालों से रेहड़ी लगाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। उनके पास छोटा मकान है। इसके बावजूद उन्हें साधन संपन्न दिखाकर प्लॉट का लाभ नहीं दिया गया। दूसरी तरफ, बड़े और पक्के मकान में दुकान चलाने वाले दुकानदारों को इस सूची में शामिल किया गया है।
359 लोगों ने किया था योजना के तहत आवेदन
गुभाना गांव से मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए 359 परिवारों ने आवेदन किया था। इनमें से मात्र 28 परिवारों को योजना का लाभ दिया गया है। योजना के तहत गांव की पंचायत जमीन में 100-100 वर्ग गज के प्लाॅट मिलेंगे।
क्या कहते हैं ग्रामीण-
-प्लाॅट आवंटन सूची में पांच मेंबर या उनके परिवार के सदस्यों के भी नाम हैं। पात्रता सूची में उनके नाम के सामने कच्चा मकान दिखाया गया है जबकि गांव में इन लोगों के मकान पक्के हैं। जांच होगी तो हम सबके नाम प्रशासन के सामने रखेंगे।
-विक्रम, शिकायतकर्ता पंच, गांव गुभाना
.............
-प्लाॅट आवंटन सूची में तीन पंचायत सदस्यों के नाम हैं। इनमें से दो पंच महिलाएं हैं, जो विधवा और गरीब स्थिति में हैं। सूची पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के सर्वे के बाद तैयार की गई थी। इसमें सरपंच की भागीदारी नहीं है। सूची में पंच को शामिल किया जा सकता है या नहीं, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
-मोंटी, सरपंच प्रतिनिधि।
..............
वर्जन-
-गुभाना गांव के ग्रामीणों की ओर से सूची पर एतराज जताया गया है। सूची निष्पक्ष और पात्र लोगों पर सर्वे के बाद बनाई गई है। इसके बाद भी किसी प्रकार का एतराज है तो दोबारा से जांच और सर्वे होगा। पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
-सुमित बेनीवाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बादली।