{"_id":"691ce0e69963794bc80657a7","slug":"fnl-coordinators-in-8-districts-have-been-changed-with-two-in-nuh-and-mewat-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128496-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 8 जिलों के एफएनएल कोऑर्डिनेटर बदले, नूंह मेवात में अब दो होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 8 जिलों के एफएनएल कोऑर्डिनेटर बदले, नूंह मेवात में अब दो होंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 8 जिलों के एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमीरेसी) कोऑर्डिनेटरों को बदल दिया है जबकि 14 जिलों में पुराने एफएलएन कोऑर्डिनेटर ही काम करेंगे। नूंह मेवात में इस बार एक की जगह दो जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर को लगाया है। इसकी सूची स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी कर दी गई है।
अंबाला में जीपीएस उग्रहा से विजेंद्र, भिवानी में कन्या प्राइमरी स्कूल बवानीखेड़ा से मुकेश कुमार, फरीदाबाद में प्राइमरी स्कूल सुबपड बल्लभगढ़ से मनमोहन भारद्वाज, फतेहाबाद में प्राइमरी स्कूल जंडवाला सुत्तर से दिलबाग सिंह, जींद में माडल स्कूल बरसाना से राजेश कुमार वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी है।
Trending Videos
अंबाला में जीपीएस उग्रहा से विजेंद्र, भिवानी में कन्या प्राइमरी स्कूल बवानीखेड़ा से मुकेश कुमार, फरीदाबाद में प्राइमरी स्कूल सुबपड बल्लभगढ़ से मनमोहन भारद्वाज, फतेहाबाद में प्राइमरी स्कूल जंडवाला सुत्तर से दिलबाग सिंह, जींद में माडल स्कूल बरसाना से राजेश कुमार वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन