{"_id":"691ce0ac7332c48f93031d29","slug":"the-national-team-received-old-promotional-material-and-no-rack-for-their-shoes-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118986-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नेशनल टीम को प्रचार सामग्री पुरानी मिली तो जूतों के लिए नहीं मिला रैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नेशनल टीम को प्रचार सामग्री पुरानी मिली तो जूतों के लिए नहीं मिला रैक
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 68 : नागरिक अस्पताल में शिकायत पेटी के पास लगाया गया पेन और कागज। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की टीम के निरीक्षण का दूसरा दिन रहा। टीम को प्रचार सामग्री पुरानी मिली और जूतों को रखने के लिए रैक नहीं मिला। कही सूचना बोर्ड मिला तो सुविधा नहीं मिली। इसके अलावा भी टीम सदस्यों ने कई खामियों पर सवाल उठाए।
टीम अधिकारियों ने प्रसूता कक्ष, लैब, ऑपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउंड, बाल रोग विभाग, एसएनसीयू और पीपीसी वार्ड, ओपीडी के साथ अस्पताल के रिकाॅर्ड को भी जांचा। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों को खामियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। सोमवार को मिली खामियों में कुछ में दूसरे दिन सुधार मिला तो कुछ पहले की तरह दिखाई दीं। टीम में डॉ. गुरबीर सिंह ढिल्लो, मोनिका राणा और डॉ. रेणुका शिंदे के अलावा अन्य शामिल रहे।
आज रहेगा निरीक्षण का तीसरा दिन, सोमवार की खामी की दूर
बुधवार को एनक्यूएएस की टीम में शामिल अधिकारी तीसरे दिन भी तय बिंदुओं पर जांच करेंगे। अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को पहले दिन मिली कुछ खामियों पर सबक भी लिया। टीम यहां रिकाॅर्ड मेंटेनेंस और क्लीनिकल प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच कर रही है। एनक्यूएएस टीम सर्विस प्रोविजन, मरीज अधिकार, सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विस, इंफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट और आउटकम जैसे सात प्रमुख बिंदुओं पर मूल्याकंन कर रही है। 70 प्रतिशत अंंक मिलने पर अस्पताल को राष्ट्रीय मान्यता मिलेगी।
Trending Videos
टीम अधिकारियों ने प्रसूता कक्ष, लैब, ऑपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउंड, बाल रोग विभाग, एसएनसीयू और पीपीसी वार्ड, ओपीडी के साथ अस्पताल के रिकाॅर्ड को भी जांचा। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों को खामियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। सोमवार को मिली खामियों में कुछ में दूसरे दिन सुधार मिला तो कुछ पहले की तरह दिखाई दीं। टीम में डॉ. गुरबीर सिंह ढिल्लो, मोनिका राणा और डॉ. रेणुका शिंदे के अलावा अन्य शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज रहेगा निरीक्षण का तीसरा दिन, सोमवार की खामी की दूर
बुधवार को एनक्यूएएस की टीम में शामिल अधिकारी तीसरे दिन भी तय बिंदुओं पर जांच करेंगे। अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को पहले दिन मिली कुछ खामियों पर सबक भी लिया। टीम यहां रिकाॅर्ड मेंटेनेंस और क्लीनिकल प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच कर रही है। एनक्यूएएस टीम सर्विस प्रोविजन, मरीज अधिकार, सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विस, इंफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट और आउटकम जैसे सात प्रमुख बिंदुओं पर मूल्याकंन कर रही है। 70 प्रतिशत अंंक मिलने पर अस्पताल को राष्ट्रीय मान्यता मिलेगी।

-फोटो 68 : नागरिक अस्पताल में शिकायत पेटी के पास लगाया गया पेन और कागज। संवाद