{"_id":"691ce0bcbaa5dc31160f975f","slug":"sankhol-barahi-railway-gate-will-remain-closed-for-7-and-a-half-hours-today-jind-passenger-train-cancelled-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118978-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: आज साढ़े 7 घंटे बंद रहेगी सांखोल बराही रेलवे फाटक, जींद-पैसेंजर रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: आज साढ़े 7 घंटे बंद रहेगी सांखोल बराही रेलवे फाटक, जींद-पैसेंजर रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 60 : बराही-सांखोल रेलवे फाटक के पास चल रहा पुल का काम। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर बहादुरगढ़ में 19 नवंबर को बड़ा मेगा ब्लॉक है। शकूरबस्ती-भटिंडा रेल लाइन के पुल नंबर 62 पर आरसीसी स्लैब रखने के लिए बहादुरगढ़-आसौदा सेक्शन में सुबह सवा 10 बजे से शाम पौने छह बजे तक कुल 7 घंटे 30 मिनट तक रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
इसके कारण आसपास के गांव के लोगों को शहर की तरफ और गांव की तरफ आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कुल 5 हजार लोग इससे प्रभावित होंगे। उन्हें लंबी दूरी तय करते हुए शहर की तरफ आना होगा। ब्लॉक गाड़ी संख्या 20424 पातालकोट एक्सप्रेस और 20409 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भटिंडा इंटरसिटी के बहादुरगढ़ से गुजरने के बाद शुरू होगा।
रेल विभाग के अनुसार मंगलवार को 54034 जींद पैसेंजर रद्द रही। मेगा ब्लाक की वजह से बुधवार को दिनभर में कुल 13 ट्रेनें बंद रहेंगी। इससे रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित रहेगा। ऐसे में रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेल यात्रियों को मेट्रो व अन्य साधनों का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जाना होगा।
पुल नंबर 62 पर चल रहे कार्य के चलते बराही-सांखोल रेलवे फाटक 20 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। फाटक के बंद रहने से आसौदा व बराही समेत आसपास के गांवों के लोगों को आवाजाही के लिए अन्य रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, किसानों और नौकरीपेशा पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बराही के निवासी विपिन कुमार, सतबीर सिंह, शमशेर सिंह का कहना है कि फाटक बंद होने से रोजाना कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। पिछले दिनों अचानक लगाए गए ब्लॉक से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
मांग पर रेलवे ने की अग्रिम सूचना जारी
दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति की मांग पर रेल विभाग ने अग्रिम सूचना जारी कर दी है। यात्री समिति ने 19 और 20 नवंबर को भीड़ को ध्यान में रखते हुए ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर तक मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मेट्रो के पास पर्याप्त ट्रेनें न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका।
Trending Videos
इसके कारण आसपास के गांव के लोगों को शहर की तरफ और गांव की तरफ आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कुल 5 हजार लोग इससे प्रभावित होंगे। उन्हें लंबी दूरी तय करते हुए शहर की तरफ आना होगा। ब्लॉक गाड़ी संख्या 20424 पातालकोट एक्सप्रेस और 20409 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भटिंडा इंटरसिटी के बहादुरगढ़ से गुजरने के बाद शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेल विभाग के अनुसार मंगलवार को 54034 जींद पैसेंजर रद्द रही। मेगा ब्लाक की वजह से बुधवार को दिनभर में कुल 13 ट्रेनें बंद रहेंगी। इससे रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित रहेगा। ऐसे में रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेल यात्रियों को मेट्रो व अन्य साधनों का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जाना होगा।
पुल नंबर 62 पर चल रहे कार्य के चलते बराही-सांखोल रेलवे फाटक 20 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। फाटक के बंद रहने से आसौदा व बराही समेत आसपास के गांवों के लोगों को आवाजाही के लिए अन्य रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, किसानों और नौकरीपेशा पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बराही के निवासी विपिन कुमार, सतबीर सिंह, शमशेर सिंह का कहना है कि फाटक बंद होने से रोजाना कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। पिछले दिनों अचानक लगाए गए ब्लॉक से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
मांग पर रेलवे ने की अग्रिम सूचना जारी
दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति की मांग पर रेल विभाग ने अग्रिम सूचना जारी कर दी है। यात्री समिति ने 19 और 20 नवंबर को भीड़ को ध्यान में रखते हुए ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर तक मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मेट्रो के पास पर्याप्त ट्रेनें न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका।

-फोटो 60 : बराही-सांखोल रेलवे फाटक के पास चल रहा पुल का काम। संवाद