बहादुरगढ़। शहीद राजेश जून स्टेडियम गांव नूना माजरा में 50वीं पंचायती फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। रविवार को भापड़ौदा और लोवा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भापड़ौदा ने 2-1 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला खेड़ी और बादली के बीच हुआ। इसमें बादली ने 5-1 के अंतर से विजय हासिल की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस नेता नरेश जून ने किया। यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी। सोमवार को भी मुकाबले होंगे। कांग्रेस नेता ने 11 हजार की धनराशि प्रतियोगिता के लिए भेंट की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पाठ पढ़ाते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि मानसिक मजबूती और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

-फोटो 88 : खिलाड़ियों से परिचय लेते कांग्रेस नेता नरेश जून। स्रोत आयोजक